नेशनल पीजी कॉलेज ने घोषित की एंट्रेंस एग्जाम की डेट, 7 जुलाई तक करें अप्लाई

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: नेशनल पीजी कॉलेज में प्राचार्य की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक सम्पन्न हुई। समिति ने सर्वसम्मति से तय किया कि लखनऊ विश्वविद्यालय और नेशनल पीजी कॉलेज की प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां लगभग एक जैसी होने के कारण छात्रहित में परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। लुआमैट के अंतर्गत कुल 8 महाविद्यालय प्रतिभाग कर रहे हैं जिनमें बीबीए, बीबीए (डिजिटल बिजनेस), बीसीए, बीकॉम (ऑनर्स), बीएजेएमसी, बीवोक (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट) एवं बीवोक (बैंकिंग एवं फाइनेंस) जैसे कोर्स सम्मिलित हैं। लुक्सैट के अंतर्गत 5 अन्य महाविद्यालय भी भाग ले रहे हैं जिनमें बीकॉम और बीएससी (मैथ ग्रुप) के साथ कंप्यूटर साइंस, स्टैटिस्टिक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे विषय उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर बीए, बीकॉम, बीएससी (बायो ग्रुप) के साथ मानवविज्ञान तथा परास्नातक स्तर पर एमकॉम, एमए (भूगोल, अंग्रेज़ी, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, मानवविज्ञान, मनोविज्ञान), एमएससी (केमिस्ट्री) एवं एमए/एमएससी (पब्लिक हेल्थ) में भी प्रवेश फार्म उपलब्ध हैं।

ऑनलाइन आवेदन महाविद्यालय की वेबसाइट www.npgc.in पर एवं ऑफलाइन फार्म कॉलेज परिसर में काउंटर संख्या 1 पर किसी भी कार्यदिवस में सुबह 9:30 से सायं 4:30 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। प्रवेश पत्र 8 जुलाई को कॉलेज वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ेः Digital India की ओर अग्रसर योगी सरकार, प्रदेश में बनेंगी 11,350 डिजिटल लाइब्रेरी, ग्राम पंचायतों में खरीदें जाएंगे उपकरण और फर्नीचर

संबंधित समाचार