आगरा में ताज महल के पास फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, टोल प्लाजा पर रोके जाने पर लहराया असलहा
लखनऊ, अमृत विचार: आगरा ताजमहल घूमने गये एलआईसी एजेंट ने लाइसेंसी असलहे से सोमवार सुबह फायरिंग कर दी। फायरिंग के कारण पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई। वहां से भागकर आरोपी लखनऊ आ रहा था। आगरा एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा के पास पुलिस ने कार को जांच के लिए रोक तो चालक के पास बैठे युवक ने असलहा लहराते हुए फायरिंग की धमकी। वहां से भाग निकला। तत्काल पूरे कमिश्नरेट में अलर्ट जारी किया गया।
आपरेशन आल आउट लागू होते ही तलाशी शुरू हुई। काकोरी और मानकनगर पुलिस ने कार समेत आरोपियों को दबोच लिया। कार से पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल, कार, कारतूस समेत अन्य माल बरामद किया। पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर ने बताया कि दोनों के खिलाफ आगरा के ताजगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित आजमगढ़ के महाराजगंज रामपुर निवासी पंकज कुमार सिंह और आगरा के बरहन आमल खेड़ा निवासी योगेश चौहान है। बताया कि आगरा पुलिस ने सूचना दी थी कि ग्रे रंग की कार(डीएल 4सी एडब्ल्यू 7152) में सवार व्यक्ति ताजमहल के पास फायरिंग कर भागा है। आगरा एक्सप्रेस-वे होते हुए आ रहा है।
इसके बाद से काकोरी पुलिस टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रही थी। तभी टोल बैरियर के पास ग्रे रंग की कार को रोका गया तो चालक से नाम पूछा गया तो योगेश चौहान बताया। उससे पूछताछ की जा रही थी कि तभी कार में बैठा योगेश का साथी पंकज कुमार सिंह ड्राइविंग सीट पर आकर बैठा और असलहा लहरा कर तेज रफ्तार में टोल गेट तोड़ते हुए भागने लगा।
यह देख पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया। उसके साथी से फरार व्यक्ति का मोबाइल नंबर मिला, तो उसे सर्विलांस पर लगाया गया। इस दौरान उसकी लोकेशन मानकनगर में आरके मैरिज लान के पास पकड़ लिया गया। दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पंकज ने पूछताछ में बताया कि वह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) में काम करता है। बताया कि आगरा गया था, जहां से घूमने के लिए गाडी बुक की थी। घूमने के दौरान लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। उसी कार से भागने लगा। गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ की जा रही थी कि पुलिस देखकर भागने लगा था। आगे की कार्रवाई के लिए आगरा पुलिस को संपर्क कर बुलाया गया।
