Bareilly:मुंबई स्पेशल अब नवंबर तक चलेगी...इन 10 ट्रेनों के फेरों में विस्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। ट्रेनों के अंदर लगातार भीड़ की स्थिति है। नियमित ट्रेनों पर बढ़ते दबाव के कारण रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं। मगर इन स्पेशल ट्रेनें के चलने की अवधि पूरी होने के बाद यात्री दोबारा कन्फर्म टिकट के लिए जूझने लगे। लिहाजा रेल प्रशासन ने इज्जतनगर रेल मंडल में संचालित हो रहीं 10 ट्रेनों के फेरों में इजाफा किया है। जिसमें काठगोदाम मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन भी शामिल है।

इज्जतनगर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 05060 लालकुआं-कोलकाता स्पेशल के फेरे 10 जुलाई से 28 अगस्त, 05059 कोलकाता -लालकुआं स्पेशल ट्रेन के 12 जुलाई से 30 अगस्त, 05045 लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के 6 जुलाई से 31 अगस्त, 05046 राजकोट-लालकुआं स्पेशल ट्रेन के 7 जुलाई से 1 सितम्बर, 05029 बनारस सिटी-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई से 30 जुलाई, 05030 लालकुआं-बनारस सिटी स्पेशल ट्रेन के 8 जुलाई से  31 जुलाई तक, 

09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन रे 2 जुलाई से 24 सितंबर, 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के 3 जुलाई से 25 सितंबर, 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के 6 जुलाई से 28 सितंबर, 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के 7 जुलाई से 29 सितंबर तक फेरों में विस्तार किया गया है।

संबंधित समाचार