पीलीभीत: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बीसलपुर, अमृत विचार। सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई। वजह अपने परिचत को छोड़कर घर जा रहा था। हादसे के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रिछोला घासी निवासी अरविंद कुमार (23 वर्ष) पुत्र प्रवेश कुमार सोमवार रात बाइक से चुर्रा सकतपुर एक परिचित को छोड़ने गए थे। वापस आते वक्त नहर कोठी के पास पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे अरविंद को सिर में चोट लगी। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। 

परिवार वाले भी आ गए। घायल को एक निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया गया। बरेली में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार वालों का रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार