धान की रोपाई कर रहे मजदूरों पर गिरी आकाशीय बिजली, 1 की मौत, 3 अन्य घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी: अमृत विचार। जिले में तीसरे दिन भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। इस बीच खेत में धान की रोपाई कर रहे मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना में झुलसे सात लोगों में एक की मौत हो गई तो अन्य का इलाज चल रहा है। उधर बारिश ने विद्युत आपूर्ति का सख्त इम्तेहान लिया है। कहीं स्थानीय तो कहीं बड़ी गड़बड़ियों के चलते ग्रामीण इलाकों को सुचारु बिजली नहीं मिल सकी। वही शहरवासी तेज बारिश के बाद लचर सफाई व्यवस्था को कोसते नजर आए। 

फतेहपुर प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटना बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नेरी में पूर्वाहन हुई। यहां के रहने वाले रामनाथ के खेत में धान रोपाई के लिए ग्राम रमापुरवा के करीब 11 मजदूर मंगलवार को आये थे। मजदूर अपने काम में जुटे ही थे कि बादलों की गड़गड़ाहट के बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली मजदूरों पर गिर गई। इस हादसे में रोपाई कर रहे सात मजदूर झुलस गए। 

इनमें तीन लोगों को उपचार के लिए सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया। जहां ग्राम रमा पुरवा के पवन कुमार (32) पुत्र झब्बू को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया जबकि मृतक के भाई राजकुमार व अंकित का चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर दिया। घायल अंकित ने बताया कि उनके साथ 11 लोग रोपाई करने के लिए आये थे। जिसमें महेश कुमार, नरेन्द्र, कल्लू, राजेन्द्र को मामूली चोटे आयी है। 

घटना की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, एसडीएम कार्तिकेय सिंह व तहसीलदार वैशाली अहलावत ने अस्तपाल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। एसडीएम ने बताया कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। 

विलाप करता रहा मृत मजदूर का परिवार

आकाशीय बिजली गिरने से जान गवांने वाला मृतक पवन कुमार मजदूरी करके ही अपने परिवार का जीवन यापन करता था। उसकी मृत्यु की खबर के बाद पत्नी मीरा देवी शव से लिपट कर बेतहाशा रोती रही। कहती रही कि अब उसके बच्चों का ख्याल कौन रखेगा। मृतक के एक पुत्र आदर्श (12) व पुत्री पलक (8) की है। जिनके सिर से पिता का साया उठने से उनके भरण पोषण पर सवालिया निशान लग गया है। माता का रोना और पिता का खामोश पड़े रहना बच्चों को बिलखने को मजबूर करता रहा। मौजूद गांव के लोग परिवार को ढाढस बंधाते रहे। 

जमकर भीगे शहरवासी, गर्मी से मिली राहत

मंगलवार को भी शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। सुबह से कई बार रिमझिम बारिश के बाद दोपहर में शहरवासी जमकर भीगे। तेज बारिश के बाद माहौल खुशनुमा हो गया। बारिश थमने के बाद छाए रहे बादलों ने पूरे दिन राहत प्रदान की। हालांकि तेज बारिश के बाद शहर की सफाई व्यवस्था हासिए पर दिखी। दावों के बावजूद शहरवासी तमाम समस्याओं से जूझने को विवश हुए। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश ने गर्मी से काफी राहत दी। बरसात का उल्टा असर जिले भर में विद्युत आपूर्ति पर देखने को मिला। 

शहर में आवाजाही के बावजूद आपूर्ति सुचारु रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई जबकि स्थानीय खराबियों के चलते शटडाउन का क्रम बना रहा। सबसे ज्यादा खराब हालत ग्रामीण इलाकों की रही जहां पर आपूर्ति संभालने में बिजली महकमे को पसीने छूट रहे हैं। ट्रांसफार्मर खराब होने, तार टूटने, स्थानीय खराबियों ने बारिश के दौरान जोर पकड़ लिया है, इसी वजह से ग्रामीण इलाकों के तमाम गांवों के वासियों को अंधेरे में रहना पड़ रहा।

ये भी पढ़े : मनरेगा योजना के तहत लगे 131 पेड़ों की अवैध कटान, लेखपाल की तहरीर पर दर्ज हुई रिपोर्ट

संबंधित समाचार