बाराबंकी : स्कूल खुलने के पहले दिन 7वीं के छात्र की साइलेंट अटैक से मौत,परिवार में पसरा मातम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने की खुशी लेकर पहुंचा सातवीं कक्षा का छात्र अखिल प्रताप सिंह (12) अचानक इस दुनिया को अलविदा कह गया। मंगलवार सुबह जब शहर के सेंट एंथोनी स्कूल, बाराबंकी में बच्चे नए सत्र की शुरुआत के लिए पहुंचे, तभी स्कूल गेट के पास एक दिल दहला देने वाली घटना घट गई।

देवा कोतवाली क्षेत्र के घेरी बिशुनपुर गांव निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह का बेटा अखिल, अपने पिता के साथ कार से स्कूल पहुंचा था। गाड़ी से उतरकर जैसे ही उसने कंधे पर बैग टांगा और स्कूल गेट की ओर बढ़ा, वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। अखिल को तुरंत पास के अवध चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख उसे लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही अखिल ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार इस असामयिक मौत से सदमे में है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है और पिता ने बताया कि अखिल पूरी तरह स्वस्थ था। न कोई बीमारी, न दवाएं चल रही थीं। डॉक्टर भी बच्चे की अचानक हुई मौत से हैरान हैं। इस हृदयविदारक घटना के बाद स्कूल में शोक की लहर है। स्कूल प्रबंधन व स्टाफ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। परिजनों ने दोपहर में ही बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ में ट्री गार्ड लगा रहे मजदूर पर पलटा कूड़ा लदा डंपर, मौत

संबंधित समाचार