मुरादाबाद : अमेरिकी कंपनी के नाम पर ठगी, युवक से 3.20 लाख रुपये हड़पे
एसएसपी के आदेश पर थाना सिविल लाइंस पुलिस ने तीन के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट
मुरादाबाद, अमृत विचार। कंपनी को अच्छे सुझाव (रिव्यू) और फाइव स्टार रेटिंग देने के बदले रुपये देने का झांसा देकर एक युवक से ठगी कर ली गई। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की पॉश कॉलोनी रामगंगा विहार फेस-1 निवासी मनीष गुप्ता ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर मीरा मोहन नाम की एक लड़की ने संपर्क किया। उसने खुद को अमेरिकी वालमार्ट कंपनी का प्रतिनिधि बताकर कहा कि अगर वह कंपनी के उत्पादों पर पांच सितारा रेटिंग और सकारात्मक सुझाव देगा तो हर उत्पाद के बदले 50 से 200 रुपये तक दिए जाएंगे। शुरुआत में दो बार उसे 5-5 हजार रुपये दिए गए, जिससे वह भरोसे में आ गया। बाद में उसे टेलीग्राम पर पाथ फॉर एवरीवन नामक ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें 66 सदस्य शामिल थे। बाद में उसे दो वेबसाइट के जरिये कई योजनाओं में शामिल किया गया और अधिक रुपये कमाने का लालच दिया गया।
इसके बाद मनीष से बीती 15 जून और 17 जून को कुल 3,20,870 रुपये चार अलग-अलग खातों में जमा कराए गए। पीड़ित के अनुसार मीरा मोहन, पूजा और विग्नेश नाम के तीन लोगों ने व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से रकम जमा कराने का दबाव बनाया तो उसे ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। थाना सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मोबाइल नंबर और बैंक खातों के आधार पर ठगों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें - कांवड़ यात्रा से पहले कपड़े उतरवाकर चेकिंग करने पर भड़के एसटी हसन, आतंकियों से की तुलना
