आयुक्त से मिला गन्ना पर्यवेक्षक संघ, समस्याओं के निस्तारण और द्विवार्षिक अधिवेशन पर हुई चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश गन्ना पर्यवेक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा के नेतृत्व में गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय से उनके कक्ष में भेंट की। इस मुलाकात में गन्ना विकास निरीक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के साथ-साथ संघ के आगामी द्विवार्षिक अधिवेशन में गन्ना आयुक्त को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। प्रतिनिधिमंडल में गन्ना पर्यवेक्षक संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मनोज राय, महामंत्री डॉ. सुशील कुमार यादव और जिला अध्यक्ष अमित सिंह शामिल रहे। 

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अतुल मिश्रा ने बताया कि गन्ना पर्यवेक्षकों की समस्याओं पर चर्चा हुई है। समस्याओं की बात करें तो गन्ना पर्यवेक्षकों की तैनाती पूर्व की भांति गृह जनपद में करने, पदोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने, वेतन विसंगति का निस्तारण, कैडर पुनर्गठन, और वाहन भत्ता बहाल करने जैसे मुद्दों शामिल रहे। गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे कर्मचारियों की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं और जल्द ही संघ के साथ वार्ता आयोजित कर इन मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कर्मचारियों की पीड़ा को समझने और उनके हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। प्रतिनिधिमंडल ने गन्ना आयुक्त को जून में होने वाले द्विवार्षिक अधिवेशन में शामिल होने का अनुरोध किया और उनके सकारात्मक रवैये के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मुलाकात को गन्ना पर्यवेक्षकों के लिए उनकी मांगों को उठाने और समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने गन्ना आयुक्त के प्रति आभार व्यक्त किया और अधिवेशन में उनकी उपस्थिति की आशा जतायी।

संबंधित समाचार