Bareilly: ग्रेटर बरेली और नाथ धाम टाउनशिप बनेंगी सेटेलाइट सिटी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली विकास प्राधिकरण ने नई टाउनशिप का मॉडल बनाकर शासन को भेजा

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने ग्रेटर बरेली और नाथ धाम टाउनशिप को सेटेलाइट सिटी के रूप में विकसित करने का खाका तैयार किया है। इसका मॉडल शासन को भेजा जा चुका है। अधिकारियों को भरोसा है कि शासन से प्रस्ताव को जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी। नई टाउनशिप से शहर का तेजी से सुनियोजित विकास किया जा सकेगा।

बीडीए ने सेटेलाइट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए टाउनशिप मॉडल पर काम कर रहा हैं। इसके लिए तैयार किए गए विजन बरेली 2051 का कांसेप्ट प्लान और मॉडल शासन को भेजा गया है। इसके तहत टाउनशिप में छह से आठ जोन बनाए जाने की योजना है। प्रत्येक जोन और सेक्टर में आधुनिक सुविधाएं अस्पताल, पार्क, मॉल, शॉपिंग काम्पेक्स, जॉगिंग ट्रैक, जिम और खाने-पीने की दुकानों भी विकसित की जाएंगी। सभी जोन को अनुमानित जनसंख्या के हिसाब से सुविधा देने की कार्ययोजना बनाई गई है। इतना ही नहीं कई सरकारी आफिसों को भी इन्हीं टाउनशिप में शिफ्ट करने की तैयारी है।

मेट्रो रेल से जोड़ने की योजना
बरेली : बीडीए आने वाले समय में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है। जिन जगहों पर बड़ी आबादी के लिए आवासीय और व्यावसायिक भवन बनाए जा रहे हैं उन क्षेत्रों में मेट्रो की सुविधा के विकास को लेकर पहले से ही तैयारी की जा रही है। ट्रैफिक मोबिलिटी प्लान और राइट्स की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक आबादी बढ़ने के साथ ही वाहनों की संख्या बढ़ेगी, ऐसे में योजना में इसका भी खाका खींचा गया है।

अधिशासी अभियंता, बीडीए एपीएन सिंह ने बताया कि नई टाउनशिप को लेकर प्राधिकरण तेजी से काम कर रहा है। इसके लिए भूमि अर्जन की प्रक्रिया होनी है। सुनियोजित विकास के साथ सेटेलाइट टाउनशिप को विकसित किया जाएगा।

 

संबंधित समाचार