रामपुर : हाईवे पर कंटेनर और कैंटर की भीषण टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत
मिलक, अमृत विचार। मिलक में नगर हाईवे स्थित धनेली पूर्वी गांव पर गुरुवार सुबह मुरादाबाद दिशा की ओर से आ रहे कंटेनर को दूसरी दिशा से आ रहे कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सामने जाकर कंटेनर से जा टकराया। हादसे में कैंटर में सवार चालक और उसके साथी सहित कंटेनर चालक की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को अलग करके हाईवे से हटवाया। उसके बाद तीनों के शवों को बाहर निकालकर मिलक सीएचसी भिजवाया। मृतक कैंटर चालक अजय सिंह निवासी थाना सैफनी के गांव बिचपुरी लाल के परिजनों ने बताया कि वह मुरादाबाद से कंटेनर लेकर बरेली माल लोड करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। वहीं अन्य दोनों मृतक जिला सीतापुर के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। कंटेनर चालक लवकुश जिला सीतापुर के थाना मुहाना के गांव गांव मिर्जापुर है। उसमे सवार परिचालक योगेश 23 वर्ष पिता सागर निवासी नरहरा थाना मोहाली जिला सीतापुर का है। सूचना मिलने के बाद परिजन घर से रवाना हो गए हैं।
ये भी पढ़ें - रामपुर : घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा का जंगल में मिला शव
