बदायूं : चोरी के लिए घूम रहे थे दो युवक, पुलिस ने चोरी की कार के साथ किया गिरफ्तार
कई जिलों में कार चोरी की घटनाओं को अंजाम, पुलिस को अन्य साथियों की तलाश
बदायूं, अमृत विचार: वजीरगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की गई एक ब्रेजा कार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी जिला रायबरेली और दूसरा मुरादाबाद निवासी है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेजा गया है। वह दोनों अपने दो अन्य साथियों के साथ कार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। बुधवार को भी वह चोरी करने के उद्देश्य से घूम रहे थे। उनके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस बुधवार रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी। संदिग्ध लोगों को रोककर चेकिंग की। बिल्सी मार्ग के गोपालपुर मोड़ पर बिल्सी की ओर से तेज रफ्तार कार आई नजर आई। पुलिस ने टॉर्च जलाकर कार यूपी 34 एयू 1000 रुकवाई। कार के आगे और पीछे शीशे पर बायीं और पुलिस का चिंह्न लगा था। पुलिस ने चालक से कार के दस्तावेज मांगे। जो वह नहीं दिखा सका। पुलिस को बातों में घुमाने की कोशिश करने लगा। चालक ने अपना नाम जिला रायबरेली के थाना बछरावां क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी अंकुर सिंह उर्फ गौरव प्रताप सिंह पुत्र मुक्तेश्वर सिंह और पास में बैठे युवक ने जिला मुरादाबाद के थाना मैनाठेर क्षेत्र के आजमवाली मिलक निवासी फैजल उर्फ बॉबी उर्फ असलम बताया। सख्ती से पूछने पर उन्होंने बताया कि वह कार उन्होंने अपने साथी जिला मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र के गांव ढिकौली निवासी सोनू चौहान उर्फ दीपक चौहान पुत्र संजीव चौहान और जिला संभल के थाना असमौली क्षेत्र के गांव मढ़न निवासी मोनू पुत्र शिवलाल के साथ लगभग डेढ़ महीने पहले हापुड़ से चोरी की थी। कार का असली नंबर यूपी 37 एफ 0953 थी। खुद को बचाने को उन्होंने असली नंबर प्लेट उतारकर फेंक दी थी।
इसी कार से एक महीने पहले वजीरगंज आकर चंदौसी मार्ग से सफेद स्फ्टि डिजायर कार यूपी 24 एक्स 2522 चोरी की थी। एक आई-20 कार बरेली और एक ब्रेजा गाजियाबाद व एक अन्य ब्रेजा हापुड़ से चोरी कर चुके हैं। वह कारें सोनू चौहान और मोनू जाटव के पास है। बताया कि वह लोग चार पहिया वाहनों को चोरी करके बेचने का काम करते हैं। पकड़े गए आरोपी अंकुर पर हत्या, लूट, धमकाने, षड्यंत्र रचने आदि छह मामले और फैजल पर चोरी, जान से मारने का प्रयास, धोखाधड़ी आदि 16 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार व मनोज कुमार, सिपाही सन्नी देव व सतीश कुमार रहे।
ये भी पढ़ें - बदायूं: तामिलनाडु से बरामद किशोरी के साथ थाने में किया रेप...दरोगा पर गंभीर आरोप की जांच शुरू
