लखीमपुर खीरी : आठ साल के बालक की हत्या, पेड़ से लटका मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

परिजनों ने गांव के ही एक परिवार पर लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

निघासन, अमृत विचार। कोतवाली निघासन क्षेत्र की पुलिस चौकी झंडी के गांव रघुवर नगर में गुरुवार को एक आठ साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। वह घर से सातवीं का जुलूस देखने के लिए गया था। देर शाम उसका केले के खेत में लगे बबूल के पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है। घरवालों ने गांव के एक व्यक्ति पर जमीनी विवाद में बेटे की हत्या करके शव लटकाने का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस पर विवाद में शिकायत के बावजूद कार्रवाई न करने की बात भी कही है। मौके पर पहुंचीं सीओ और कोतवाल के काफी समझाने के बावजूद घरवाले डीएम और एसपी के आए बिना शव पेड़ से उतारने देने को राजी नहीं थे। हालांकि बाद में सीओ ने परिजनों को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब परिजन माने और पुलिस ने शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोतवाली की झंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के जुम्मनपुरवा गांव के अनुसूचित जाति के जमुना का आठ साल का इकलौता बेटा पप्पू गुरुवार शाम करीब छह बजे ताजियों की सातवीं देखने गांव में ही गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। घरवालों ने उसको काफी तलाश किया तो घर से करीब एक फर्लांग दूर नसीउल्ला के केले के खेत के बीच में लगे बबूल के पेड़ से एक दुपट्टे के फंदे से लटकता उसका शव मिला। घरवालों का कहना है कि शव इतनी पतली टहनी से दुपट्टे के फंदे से लटक रहा था। पिता जमुना ने गांव के ही कय्यूम पर जमीनी विवाद के चलते बच्चे की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है।

आरोप है कि उसका आबादी की जमीन पर काफी समय से कब्जा चला आ रहा है। इसके पास में कय्यूम का खेत है। कय्यूम ने अपनी जमीन कम बताते हुए इसकी पैमाइश का मुकदमा दायर किया था। वह उसकी आबादी की जमीन को अपने खेत में मिला लेना चाहता है। जमुना ने कय्यूम पर हत्या करके शव लटकाने का आरोप लगाया। उसने यह भी कहा कि उसने कई बार पुलिस को शिकायत दी, लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं की गई। सूचना पर सीओ महक शर्मा और कोतवाल महेश चंद्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए शव भेजने के लिए इसे पेड़ से उतारने की कोशिश की लेकिन घरवालों ने इसका विरोध करते हुए शव उतारने नहीं दिया। वे डीएम और एसपी के मौके पर आए बिना शव उतारने पर राजी नहीं थे। रात साढ़े नौ बजे तक इसी पर जद्दोजहद चल रही थी। सीओ के आश्वासन पर परिजन माने। तब पुलिस ने शव नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल महेश चंद्र को कई बार फोन करने पर भी उनका फोन नहीं उठा। झंडी पुलिस चौकी इंचार्ज दुर्गेश शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद था। इसे निपटाने नायब तहसीलदार भी मौके पर गए थे, लेकिन विवाद नहीं निपटा। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: इंस्टाग्राम पर पहले की दोस्ती, फिर अश्लील फोटो बनाकर किया वायरल

संबंधित समाचार