महोबा मे 25 हज़ार के इनामी बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की टीम ने गुरूवार की रात एक मुठभेड़ में 25 हज़ार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उप अधीक्षक दीपक दुबे ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर धरोन से सीचोरा रोड पर डबल पुलिया के पास पुलिस ने बदमाश आशाराम उर्फ़ अशू की घेराबंदी करके उसे आत्मसमर्पण की चेतावनी दी लेकिन बदमाश ने गोली चलाते हुये भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने पर बदमाश घायल हो गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होने बताया कि महोबा मुख्यालय के न्यू सिटी क्षेत्र निवासी बदमाश के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, कारतूस, और चोरी की एक मोटर साईकिल बरामद की है। पुलिस रिकार्ड में आरोपी पर गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, एन डी पी एस, आर्म्स एक्ट आदि के 13 मुकदमे दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हज़ार रूपये का इनाम घोषित था।
ये भी पढ़े : मथुरा : ई-रिक्शा चालक से 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सिपाही, मामला दर्ज
