बदायूं : अमर ज्योति कंपनी के निदेशकों को जेल भेजकर, उनकी संपत्तियां सीज की जाएं-मुख्यमंत्री 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बदायूं के सदर विधायक ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर बताई कंपनी की करतूत 

हजारों निवेशकों का सैकड़ों करोड़ रुपया लेकर फरार हो गए बरेली के रहने वाले निदेशक बंधु 

अमृत विचार : गरीबों की जिंदगी भर की जमा-पूंजी लेकर फरार अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड-बदायूं के निदेशकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग के मुख्य सचिव को, भगौड़े निदेशकों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी के साथ उनकी संपत्ति सीज करने का निर्देश दिया है।

बदायूं जनपद के सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर, उन्हें कंपनी की काली करतूत बताई है। मुख्यमंत्री ने फौरन ही कंपनी के जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया।  अमर ज्योति के निदेशक शशिकांत मौर्य और उसका भाई सूर्यकांत मौर्य फरार हैं। डीआईजी बरेली रेंज अजय कुमार साहनी ने उन पर 50-50 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा है। 

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के मुहम्मला कटरा चांद खान में इसाईयों की पुलिया के पास शशिकांत-सूर्यकांत का घर है। दोनों भाईयों ने बदायूं में अमर ज्योति के नाम से एक चिटफंड कंपनी खोली। बीमा, एफडी और दूसरी मद में हजारों निवेशकों का करोड़ों रुपया निवेश कराया। और अब कंपनी की ऑफिस पर ताला जड़कर फरार हो गए। 

बदायूं में इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। एसआईटी इसकी जांच कर रही है। उधर, निवेशक अपना जमा-पूंजी वापसी के लिए दर-बदर भटक रहे हैं। अधिकांश गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों ने ही अपना तन-पेट काटकर कंपनी में निवेश कर रखा है। किसी ने बेटी की शादी में पैसा निकालकर खर्च की उम्मीद लगा रखी थी तो कोई बच्चों की उच्च शिक्षा पर पैसा खर्च करना चाहता था। लेकिन कंपनी सबको ठगकर फरार हो गई। 

बदायूं के सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने सीएम से मुलाकात के बाद कहा कि, मुख्यमंत्री से भेंट कर, अमर ज्योति फाइनेंस कंपनी प्रकरण में प्रार्थना पत्र दिया है। सीएम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने और उनकी संपत्ति सीज करने का आदेश दिया। मैं हमेशा गरीबों के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा। इसके लिए संकल्पित हूं। इस दौरान बार एसोसिएशन के महासचिव अरविंद पाल सिंह परमार और भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज में मंत्री नन्दी की पहल से मरीजों को 2.26 करोड़ की आर्थिक मदद

संबंधित समाचार