लखीमपुर खीरी: ससुराल से लौटे युवक की संदिग्ध हालत में तबीयत बिगड़ने के बाद मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। ससुराल से घर वापस लौटे एक युवक ने संदिग्ध हालात में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी होने पर परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की मां ने पत्नी की मां और उसके देवर पर पुत्र को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजनों ने बताया का करीब 12 साल पहले अनिल कुमार ने गांव की ही एक युवती से प्रेम विवाह किया था। दंपति के एक पुत्र निर्भय (8) और एक पुत्री माही (10) है। अनिल की पत्नी कुछ समय पहले अपने मायके चली गई थी, जिसे लेने के लिए अनिल तीन जुलाई को अपनी ससुराल गया था, लेकिन पत्नी नहीं आई। उसके बाद वह अगले दिन फिर पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा, लेकिन पत्नी नहीं आई। घर वापस लौटे अनिल कुमार की हालत खराब देख परिजनों में हड़कंप मच गया।
परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए और उसे भर्ती कराया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के अन्य लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का आरोप है कि मृतक की सास ने अपने देवर के साथ मिलकर कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया। इससे अनिल की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।
परिवार वालों के मुताबिक करीब दो साल पहले अनिल कुमार के छोटे भाई अवनीश ने भी अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक थाना खीरी विवेक उपाध्याय ने बताया कि मृतक की मां ने तहरीर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल पुलिस गहराई से मामले की छानबीन कर रही है।
