बाराबंकी: प्रॉपर्टी डीलर को पार्टनरों ने लगाया करोड़ों का चूना, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। मऊ के एक प्रॉपर्टी डीलर से बाराबंकी में रियल स्टेट प्रोजेक्ट के नाम पर उसके ही पार्टनरों ने करोड़ों का चूना लगा दिया और जमीनों की बिक्री कर रुपया हड़प लिया। पीड़ित ने पुलिस के कई चक्कर लगाए पर कोई सुनवाई न होने पर कोर्ट में गुहार लगाई। तब जाकर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की है। 

मऊ जिला थाना घोसी अंतर्गत विकास मार्ग के रहने वाले नैमुल हक खान ने एसीजेएम कोर्ट में गुहार लगाते हुए कहा है कि वह लखनऊ स्थित एनपी इंटरप्राइजेज के कार्यकारी निदेशक हैं। लखनऊ निवासी मोहम्मद आसिफ व मोहम्मद आरिफ से मई 2019 में एक अनुबंध-पत्र के जरिए बाराबंकी के ग्राम रसौली में 100 बीघा जमीन की खरीदारी और रियल एस्टेट परियोजना शुरू करने का वादा हुआ था। 

आरोप है कि उक्त अनुबंध के तहत विपक्षियों ने एक गाटा संख्या 228 की जमीन का बैनामा तो अपने नाम करवाया, लेकिन न तो जमीन की पूरी कीमत चुकाई गई और न ही वादे के अनुसार अन्य जमीनों का बैनामा हुआ। इतना ही नहीं, शिकायत के मुताबिक, गाटा संख्या 226 की मात्र 0.111 हेक्टेयर भूमि को कूटरचित तरीके से 43,000 वर्गफीट दर्शाकर 14 पंजीकृत बैनामे तैयार किए गए और अलग-अलग लोगों को बेचकर करोड़ों रुपये की ठगी की गई। 

जब उसने इस धोखाधड़ी का विरोध किया, तो 13 मई को रसौली गांव में विपक्षियों और उनके साथियों ने उसके साथ मारपीट की और खुलेआम धमकाया कि अगर कहीं शिकायत की तो उसे जान से मार देंगे। कोई कार्रवाई न होने पर न्यायालय की शरण ली है।

संबंधित समाचार