साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने वालों को सत्ता से बाहर करेगी जनता : राज बब्बर

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद राज बब्बर ने कहा कि प्रदेश की जनता साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने वालों को सत्ता से बाहर करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नई रणनीति के तहत कार्य कर रही है और निरंतर आगे बढ़ी रही है। पूर्व सांसद शनिवार को प्रदेश कार्यालय में लखनऊ जिला व शहर कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ व संकल्प दिलाने के साथ पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

पूर्व सांसद ने पदाधिकारियों को कांग्रेस की विचारधारा व गांधीवादी सिद्धांतों के अनुरूप निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आज भाजपा शासनकाल में जिस तरह से समाज में नफरत फैलाई जा रही है, संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसे दौर में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और गांधीवादी सिद्धांतों को अपनाकर ही हमें लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि हमें हिंसा के प्रति अंहिसा का रास्ता अपनाना है। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा देश को जोड़ने वाली विचारधारा है।

कांग्रेस जैसे विशाल वृक्ष को हमेशा हराभरा रखना होगा। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के मार्गदर्शन, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व और राहुल गांधी के सामाजिक न्याय के सिद्धान्तों व प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रदेश में संगठन सृजन के स्वप्न को पूरा करने के लिए पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य करना होगा। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र दमन सिंह बबलू, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी व डॉ शहजाद आलम समेत बूथ स्तर तक के पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री राज बहादुर ने की। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष शिव पांडेय, निवर्तमान प्रदेश महासचिव (संगठन) अनिल यादव आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : इस्कान की जगन्नाथ रथयात्रा स्थगित, जिला प्रशासन से वापसी की नहीं मिली अनुमति

संबंधित समाचार