बाराबंकी: डीजी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

बाराबंकी, अमृत विचार। शनिवार को महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं पीसी मीणा तथा अयोध्या परिक्षेत्र के उपमहानिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार मैत्रेय ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने उच्च सुरक्षा बैरक, पाकशाला, कारागार चिकित्सालय, महिला बैरक सहित अन्य सभी बैरकों एवं महत्वपूर्ण कार्यालयों का गहन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान कारागार अधीक्षक कुन्दन कुमार, अधीक्षक जितेन्द्र प्रताप तिवारी, कारापाल राजेन्द्र सिंह, उप जेलर श्यामा वरण, रंजू शुक्ला, कुसुम, अनिल कुमार सहित कारागार के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान महानिदेशक ने साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं बंदियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की तथा कुछ सुधारात्मक निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बंदियों के पुनर्वास एवं सुधार के लिए चल रही योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।