लखनऊ : डिब्बे में थूककर दिया दूषित दूध, सीसी फुटेज में कैद हुई हरकत, आरोपित को पुलिस ने पकड़ा
लखनऊ, अमृत विचार । गोमतीनगर स्थित विनय खंड-4 में शनिवार को एक घिनौती हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि दूधिए ने डिब्बे में थूककर दूध एक घर में दे दिया। आरोपी की यह हरकत सीसी कैमरे में कैद हो गयी। परिजन ने कैमरा खंगाला तो दूधिए की करतूत कैद मिली। पीड़ित की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस ने आरोपी दूधिए को गिरफ्तार कर लिया है।
विनयखंड निवासी सनातन हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव शुक्ला ने बताया कि मल्हौर निवासी पप्पू उर्फ मो. शरीफ कई सालों से उनके घर और मोहल्ले के अन्य घरों में दूध दे रहा था। लव ने बताया कि रोजाना की तरह शनिवार सुबह करीब 11 बजे शरीफ दूध लेकर घर आया। घर के सामने उसने बाइक खड़ी की। गेट बंद था उसने घंटी बजाई। जब तक घर से कोई निकलता शरीफ ने दूध का डिब्बा खोला और उसे अपने मुंह के पास ले जाकर थूक दिया। इसके बाद डिब्बा बंदकर हिलाने के बाद घर पर दूध देकर चला गया। वीडियो में दूध वाले की यह हरकत देख लव व घरवाले चौंक गए। इंस्पेक्टर गोमतीनगर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि दूध के डिब्बे में थूकने का एक वीडियो वायरल हुआ है। पीड़ित लव शुक्ला की तहरीर पर दूध में थूक कर दूषित कर बेचने की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी मो. शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
छोटे बच्चों का निवाला किया दूषित
पीड़ित लव शुक्ला ने बताया कि सीसी कैमरे में आरोपी दूधिए शरीफ की हरकत देख वे भागकर बाहर आए तब तक वह दूध देकर जा चुका था। उनका कहना है कि आरोपी न जाने कितने सालों से उनके और अन्य घरों में थूक कर दूध दे रहा होगा। वे भरोसा कर दूध लेते थे कि अधिक पानी न मिला हो, लेकिन आरोपी छोटे बच्चों के निवाले को ही दूषित करता रहा।
हिन्दू संगठनों में आक्रोश
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। इसके बाद हिन्दू संगठनों ने आक्रोश जताया है। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी भी थाने पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।
43 सेकेंड के वीडियो में दिखी घिनौनी हरकत
इंस्पेक्टर ने बताया कि वीडियो करीब 43 सेकेंड का है। वीडियो वायरल होने के बाद मोहल्लेवालों में आक्रोश है। स्थानीय लोग अपने घरों में लगे सीसी कैमरों के फुटेज चेक कर रहे हैं। पीड़ित लव शुक्ला ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद कई रिश्तेदारों व परिचितों ने कॉल कर परिवार का ध्यान रखने की बात कही। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे पैकेट वाला या डेरी पर जाकर दूध ले लेंगे लेकिन घर पर आने वाले दूधिए से नहीं लेंगे।
