गोंडा: गरीब रथ की AC बोगी में शॉर्ट सर्किट, धुंआ निकलता देख यात्रियों में मचा हड़कंप, ट्रेन से कूदे यात्री

मनकापुर/गोंडा, अमृत विचार। शनिवार की शाम बिहार के सहरसा से आनंद विहार जा रही सहरसा आनंद विहार स्पेशल ट्रेन की एसी बोगी से अचानक धुंआ निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन को छपिया स्टेशन पर रोका और ट्रेन की जांच पड़ताल की। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी के कारण एसी केच मे शॉर्ट सर्किट की बात सामने आई है। फिलहाल किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया है।
बिहार के सहरसा से आनंद विहार जाने वाली सहरसा आनंद विहार स्पेशल ट्रेन शनिवार को सहरसा से रवाना हुई थी। शाम करीब सात बजे जब ट्रेन बस्ती से निकली तो स्थिति सामान्य थी लेकिन छपिया रेलवे स्टेशन से दो किमी पहले ट्रेन के एसी कोच से अचानक धुंआ निकलने लगा। धुंआ निकलता देख यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी। बताया जा रहा है कि धुआं देख दो यात्री ट्रेन से नीचे कूद गए। गनीमत रही कि जिस वक्त घटना हुई उस वक्त ट्रेन की गति काफी धीमी थी और यात्रियों को मामूली चोटें आईं।
वहीं इसकी सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को छपिया स्टेशन पर रोका और जांच पड़ताल की। प्रारंभिक जांच में एसी कोच में तकनीकी खराबी के चलते शॉर्ट सर्किट की बात सामने आई है। हालांकि खामी को दूर कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।
स्टेशन अधीक्षक रुस्तम ने बताया की स्वामीनारायण छपिया रेलवे स्टेशन के पहले माड़ा चौराहे के पास एक एसी बोगी में शॉर्ट सर्किट होने की सूचना मिली थी। सूचना पर ट्रेन को तत्काल आगे स्वामीनारायण छपिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी किया गया। विभागीय सूचना पर आरपीएफ के जवान व रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे। यांत्रिक टीम भी मौके पर पहुंची और खामी को दूर कर ट्रेन को रवाना किया गया। किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।