बदायूं: पिकअप की टक्कर से युवक की मौत...साथी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिसौली, अमृत विचार। लघुशंका करने के लिए सड़क किनारे रुके बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव बरखेड़ा निवासी सीताराम अपने साथी आशीष के साथ शनिवार को बिसौली के बाजार में खरीदारी करने गए थे। लौटते समय शाम हो गई थी। वह दोनों बाइक से वापस गांव लौट रहे थे। गांव मदनजुड़ी और धुबिया तालाब के बीच उन्होंने लघुशंका करने के लिए बाइक रोकी थी। इसी दौरान तेज रफ्तार  पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां से सीताराम को जिला अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सक ने सीताराम को मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

संबंधित समाचार