बदायूं: गंगा में डूबे चार लोगों में से तीन को बचाया...10 साल का बालक लापता
बदायूं, अमृत विचार। कछला स्थित भागीरथी घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान चार लोग गंगा में डूब गए। गोताखोर और फ्लड पीएसी ने तीन लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया लेकिन 10 साल का बालक लापता हो गया। देर शाम तक तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल सका।
जिला फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव महादेवनगर निवासी परिवार रविवार को उझानी क्षेत्र में कछला स्थित भागीरथी घाट पर आए थे। परिवार गंगा स्नान कर रहा था। परिवार के समर, संजीव, वंश और प्रियांशु एक साथ गंगा स्नान कर रहे थे। इसी दौरान वह चारों गंगा में डूबने लगे। गंगा घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। गोताखोर और फ्लड पीएसी गंगा में गई।
संजीव, प्रियांशु और वंश को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया लेकिन समर (10) पुत्र जितेंद्र गंगा में बह गए। फ्लड पीएसी शाम तक समर की तलाश करती रही लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
