Good News: भूखंड बेचने के लिए LDA ने खोला पोर्टल, 4 अगस्त तक कर सकते हैं पंजीयन, 8 को होगा ई-ऑक्शन
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विकास प्राधिकरण अपनी योजनाओं में व्यावसायिक व आवासीय भूखंडों की बिक्री करेगा। पंजीयन के लिए प्राधिकरण ने पोर्टल चालू कर दिया है। भूखंडों की बिक्री ई-ऑक्शन यानी नीलामी करके की जाएगी। खरीदारों के लिए यह अच्छा मौका है।
अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण होटल, ग्रुप हाउसिंग, मॉल, हॉस्पिटल समेत अन्य व्यावसायिक व आवासीय भूखंडों का ई-ऑक्शन करेगा। बुकिंग के लिए 4 जुलाई को ई-ऑक्शन पोर्टल खोला गया है। खरीदार 4 अगस्त तक पंजीकरण करा सकते हैं। नीलामी 8 अगस्त को की जाएगी। हरदोई रोड स्थित बसन्तकुंज योजना में 60-60 वर्गमीटर के आवासीय भूखंड ई-ऑक्शन में लगाए गए हैं। भूखंडों की आरक्षित दर 32955 रुपये प्रति वर्गमीटर है। इसी योजना में अन्य 300 से अधिक भूखंड उपलब्ध हैं। इसके अलावा फ्लैट, ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम, मैरिज हॉल, फैसेल्टीज, होटल, फाइन डाइन व मिश्रित भू-उपयोग आदि के 300 से अधिक भूखंड पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
मिश्रित भू-उपयोग के भूखंड भी उपलब्ध
इसके अलावा गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार, शारदा नगर, सीजी सिटी, कानपुर रोड व ट्रांसपोर्ट नगर समेत अन्य योजनाओं का पंजीयन खोला गया है। इसमें व्यावसायिक, मॉल/मल्टीप्लेक्स, सिटी क्लब, ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम, फैसेल्टीज, होटल, कम्यूनिटी सेंटर, सीएनजी स्टेशन/पेट्रोल पम्प, आवासीय व मिश्रित भू-उपयोग के भूखंड ई-ऑक्शन से खरीदे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ेः UPSIDC का विकास मॉडल तीन साल में हुआ तीन गुना, 4800 नई नौकरियां और 42 ऑनलाइन सेवाएं से लगाई छलांग
