पीलीभीत: झाड़ियों की सफाई कर रहे प्रधान की करंट लगने से मौत
पीलीभीत, अमृत विचार। बिजली के पोल के पास झाड़ियों की सफाई करते वक्त ग्राम प्रधान को करंट लग गया। अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा रहा।
माधोटांडा क्षेत्र के महाराजपुर गांव निवासी अर्जुन मंडल वर्तमान में गांव के ग्राम प्रधान थे। उनके घर के पास बिजली का पोल लगा हुआ है, जिससे घर की लाइट का कनेक्शन है। उसमें झाड़ियों उग आई थी। रविवार को वह दराती से झाड़ी कट रहे थे।
अचानक दराती से बिजली की केबिल कट गई और उन्हें करंट लग गया। जब परिवार वालों ने देखा तो उन्हें बचाया। आनन फानन में गाभिया सहराई पीएचसी लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया। इस पर परिवार वाले उन्हें खटीमा ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्राम प्रधान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा रहा।
ये भी पढ़ें-पीलीभीत: बाघ ने लगाई छलांग...गिरकर घायल हुए बाइक सवार
