UP विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की बैठक वाराणसी में संपन्न
वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की बैठक सोमवार को वाराणसी में संपन्न हुयी जिसमें 17 विभिन्न प्रश्नों पर वाराणसी मंडल के सभी जिलों के अधिकारियों से जानकारियां ली गयी तथा समुचित दिशा-निर्देश भी दिये गये। डॉ. जयपाल सिंह के सभापतित्व में सर्किट हाउस में हुयी बैठक के दौरान जौनपुर में पीली नदी के जीर्णोद्धार के लिये जिलाधिकारी जौनपुर डा. दिनेश चन्द्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
डा. चंद्र ने कहा कि जिले में पीली नदी का जीर्णोद्वार जनसहभागिता के साथ युद्वस्तर पर किया जा रहा है जो कि विलुप्त होने के कगार पर थी। नदी के किनारे पर वृहद रूप से पौधरोपण भी किया जा रहा है और इसके साथ ही एक प्राचीन मदिंर का भी जीर्णोद्वार किया जा रहा है। समिति द्वारा पीडब्लूडी, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों से सूचनाएं मांगी गई है जिसके क्रम में यह बैठक करायी जा रही है।
समिति ने विद्युतीकरण लक्ष्य प्राप्ति, किसानों को सिंचाई में दिए जाने वाली सुविधाओं, आबकारी, राजस्व, लाइसेंस शुल्क वसूली की कार्यवाही, सिल्ट सफाई आदि के संबंध में विभागवार समीक्षा की। समिति द्वारा सिंचाई विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाएं, राजकीय नलकूप की वर्तमान स्थिति तथा उनके संचालन, सिल्टें सफाई की व्यवस्था तथा इसका सत्यापन के संबंध में जानकारियां ली गयी।
नहरों की सिल्ट सफाई की रिपोर्ट समिति को उपलब्ध कराने को कहा गया। बैठक में जिलाधिकारी वाराणसी सत्येंद्र कुमार, जिलाधिकारी जौनपुर डॉ दिनेश चंद्र, जिलाधिकारी गाजीपुर अविनाश कुमार, जिलाधिकारी चंदौली चंद्र मोहन गर्ग समेत चारों जिले के पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
