लखनऊ : पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मजदूर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बिजनौर इलाके के माती गांव के पास हुई घटना

अमृत विचार, लखनऊ : बिजनौर के माती गांव में आशीष हार्डवेयर के सामने तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार जयचंद(40) को टक्कर मार दी। हादसा सोमवार दोपहर को हुआ। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जयचंद को पास के अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इंस्पेक्टर बिजनौर अरविंद राणा के मुताबिक माती गांव निवासी जयचंद बाइक से सोमवार दोपहर करीब 3 बजे अनूप खेड़ा गांव से वापस अपने घर जा रहे थे। माती गांव में आशीष हार्डवेयर नामक दुकान के पास तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे जयचंद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस मामले मंत मृतक के पिता नेकराम की तहरीर पर पुलिस अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों के सहारे उसका पता लग रही है। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी के अलावा तीन बेटी और दो बेटे हैं।

सड़क हादसे में बाइक सवार व मजदूर घायल

सरोजनीनगर में रविवार तेज रफ्तार बाइक ने पैदल सड़क पार कर रहे मजदूर को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार और मजदूर दोनों घायल हो गये। पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया।

पुलिस के मुताबिक इलाहाबाद के कौशांबी निवासी मजदूर अवधेश कुमार (38) सरोजनीनगर में रहकर मजदूरी करता है। रविवार रात करीब 9 बजे वह मजदूरी करके वापस घर जा रहा था। तभी सरोजनीनगर में चिल्लावां बाजार के पास कानपुर रोड पार करते समय ट्रांसपोर्ट नगर तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने अवधेश को जोरदार टक्कर मार दी।

इस टक्कर में अवधेश के अलावा बिजनौर के रहीमाबाद निवासी बाइक चला रहे सचिन (20) घायल हो गए। इसके अलावा बाइक पर पीछे बैठा उसका साथी शिवम मामूली रूप से चोटिल हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अवधेश व सचिन को एंबुलेंस के जरिए सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां दोनों का उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें:- मानसून : यूपी में टुकड़ों में हो रही बारिश, एनसीआर समेत पूरे उप्र. को झमाझम बारिश का इंतजार

संबंधित समाचार