बारिश की संभावना : तेज धूप और उमस ने लोगों को किया बेहाल
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ में सोमवार को सुबह से तेज धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। वहीं हवा में नमी का स्तर 80% तक पहुंचने के कारण चिपचिपी गर्मी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने देर रात मौसम बदलने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को गरज-चमक के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।उमसभरी गर्मी से लोग दिन भर बैचेन रहे। हालात यह रही कि घर के बाहर निकलते ही शरीर से पसीना रूकने के नाम नहीं ले रहा है। बाजारों में भी लोग पसीनों से तर-बतर हो रहे हैं। कूलर-पंखा भी गर्मी हवा दे रहे थे। जिसके चलते गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है।
12 जून को शुरू हुआ आषाढ़ का महीना 10 जुलाई को खत्म हो रहा है। आषाढ़ के इस महीने में औसत से कम बारिश हुई है। लखनऊ में मानसून ने 23 जून को दस्तक दी थी। इस पहले जून माह के पहले सप्ताह से ही प्री-मानसून के बादल बरस रहे थे। इसके बावजूद भी औसत से लगभग 28 मिमी पानी कम बरसा है। 1 जून से 7 जुलाई तक केवल 89.6 मिमी बरसात हुई जबकि औसन इतने दिनों में 123.8 मिमी बरसात होनी चाहिए थी। इस बीच औसतन 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाए भी चली। जुलाई के शुरुआती चार दिन दिन राजधानी के कुछ क्षेत्र में हुई बारिश में हवा की गति 35 किमी प्रति घंटा भी मापी गई जिसने लोगों को काफी राहत दिलाई। इस दौरान सामान और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
पिछले सात दिनों का लखनऊ का तापमान
तारीख अधिकतम न्यूनतम
- 7 जुलाई 37.4 ( 2.5) 28.9 ( 2.9)
- 6 जुलाई 36.7 ( 1.8) 28.0 ( 2.0)
- 5 जुलाई 35.9 (1.0) 28.0 ( 2.0)
- 4 जुलाई 33.0 (-2.9) 27.0 ( 0.6)
- 3 जुलाई 35.4 (-0.5) 27.2 ( 0.8)
- 2 जुलाई 34.9 (-1.0) 26.6 ( 0.2)
- 1 जुलाई 32.9 (-3.0) 25.2 (-1.2)
आगामी पांच दिन के मौसम पा पूर्वानुमान
तारीख औसत तापमान (डिग्री ) बारिश
- 8 जुलाई 35 गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश
- 9 जुलाई 35 गरज चमक के साथ हल्की बारिश
- 10 जुलाई 34 बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश
- 11 जुलाई 35 बादलों की आवाजाही, छिटपुट बारिश
- 12 जुलाई 34 बादलों की आवाजाही, छिटपुट बारिश
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मजदूर की मौत
