Bareilly: सावन मास में शुक्रवार से सोमवार तक रहेगा रूट डायवर्ट
बरेली, अमृत विचार। सावन मास में बरेली नाथ नगरी के नाथ मंदिरों में कई जिलों से जलाभिषेक करने श्रद्धालु पहुंचते हैं। सावन में 70 से 80 प्रतिशत कांवड़िये कछला गंगा घाट से गंगाजल लेकर बदायूं, भमोरा, देवचरा, रामगंगा, करगैना, चौपुला पुल, लाल फाटक पुल और कैंट होते हुए विभिन्न शिव मंदिरों में आते हैं।
जबकि, 20-25 प्रतिशत कांवड़िये गढ़मुक्तेश्वर गंगा घाट से रामपुर-मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी, सीबीगंज से किला होकर नगर के विभिन्न शिव मंदिरों में पहुंचेंगे। इसे देखते हुए सावन मास में प्रत्येक शुक्रवार की शाम 8 बजे से सोमवार रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन किया गया है, जो पूरे सावन माह में प्रभावी रहेगा।
भारी वाहनों के लिए जारी किए गए रूट डायवर्जन के अनुसार बीसलपुर चौराहा-बरेली से बीसलपुर की ओर चलने वाले समस्त सवारी वाहन रुहेलखंड चौकी तक ही आ व जा सकेंगे। कोई भी भारी वाहन शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा। ये वाहन बड़ा बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
चौकी चौराहा-चौकी चौराहे से कोई भी रोडवेज बस चौपुला चौराहे से सिटी स्टेशन, वीरांगना चौक, बुखारा मोड़ की तरफ नहीं जायेगी। समस्त बसें सेटेलाइट होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगी। चौपुला ओवरब्रिज-बदायूं की ओर जाने वाले समस्त हल्के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। बदायूं जाने वाले वाहन लाल फाटक से होकर जाएंगे।
मिनीबाईपास - रामपुर/मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। मिनी बाईपास तिराहा से इज्जत नगर फाटक बड़ा बाईपास होकर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
झुमका तिराहा - शांहजहांपुर, लखनऊ की ओर जाने वाले हल्के-भारी वाहन बड़ा बाईपास होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। बिलवा पुल - नैनीताल की ओर से आने वाले हल्के/भारी वाहन बड़ा बाईपास से लखनऊ की ओर जा सकेंगे तथा नैनीताल से आगरा की ओर वाहन बड़ा बाईपास से मिलक, रामपुर, शाहबाद होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
विलयधाम - पीलीभीत की ओर से बदायूं एवं आगरा की ओर जाने वाले हल्के/भारी वाहन बड़ा बाईपास से मिलक, रामपुर-शाहबाद होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। नवदिया झादा बीसलपुर की ओर से बदायूं एवं आगरा की ओर जाने वाले हल्के-भारी वाहन बड़ा बाईपास से मिलक, रामपुर, शाहबाद होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। लालपुर गांव कट से कोई भी भारी वाहन रामगंगा कालोनी की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।
जीरो प्वाइन्ट - इन्वर्टिस तिराहा लखनऊ की ओर से मुरादाबाद की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन बड़ा बाईपास से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
इज्जतनगर स्टेशन तिराहा - कोई भी भारी वाहन शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा। मण्डी समिति तिराहा और 100 फुटा पश्चिमी रोड से कोई भी भारी वाहन शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा। रामगंगा तिराहा-बदायूं की ओर से आने वाला कोई भी भारी/हल्का वाहन सुभाषनगर रोड पर नहीं आने दिया जायेगा। रामगंगा तिराहा से बुखारा मोड़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
बुखारा मोड़ तिराहा - बुखारा मोड़ से कोई भी वाहन बदायूं रोड एवं लालफाटक की तरफ जाने नही दिया जायेगा। रम्पुरा मोड़ तिराहा-बिशारतगंज, आंवला की तरफ से कोई भी भारी वाहन बदायूं रोड की तरफ नहीं आयेगा। डायवर्जन हेतु थाना भमौरा द्वारा पुलिस बल लगाया जायेगा।
देवचरा तिराहा - दातागंज की तरफ से कोई भी भारी वाहन बदायूं रोड पर नहीं आयेगा। ऑवला - आंवला की तरफ से कोई भी भारी वाहन भमोरा की तरफ नहीं आयेगा।लभारी बॉर्डर पर भारी व हल्के वाहनों का मिलक से शाहबाद की तरफ डायवर्जन किया जायेगा, फतेहगंज पश्चिमी, सीबीगंज, इज्जतनगर, बिथरी चैनपुर, नबाबगंज उक्त थाने जनपद रामपुर द्वारा सूचित किये जाने पर सभी ट्रकों को अपने-अपने थानान्तर्गत ढाबों पर पार्क किये गये वाहन के अलावा किसी भी दशा में हाईवे के चौराहों, तिराहों पर कोई भी भारी वाहन पार्क नहीं होने देंगे, जिससे हल्के वाहनों को आने-जाने में कोई कठिनाई न हो। फरीदपुर से कोई भी भारी वाहन बुखारा मोड़ की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
थाना प्रभारी फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर जनपद शाहजहांपुर के सम्पर्क में रहेंगे, सूचित किये जाने पर तत्काल दातागंज की तरफ का डायवर्जन एवं आवश्यकतानुसार हाईवे के वाहनों को ढाबों में पार्क कराएंगे। नवादा मोड़ पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर डायवर्जन करायेंगे। थाना प्रभारी भमौरा पुठी बॉर्डर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर जनपद बदांयू के सम्पर्क में रहेंगे, सूचित किये जाने पर तत्काल भारी वाहनों का डायवर्जन एवं आवश्यकतानुसार हाईवे के वाहनों को ढाबों में पार्क करायेंगे।
भारी वाहनों का रूट डायवर्जन...
- लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी से नवादा मोड़ होते हुए दातागंज बदायूं, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होते हुये दिल्ली को जा सकेंगे। साथ ही दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से आयेंगे।
- बरेली से रामपुर, मुरादाबाद व दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुए मीरगंज से मिलक-शाहाबाद-चन्दौसी-अनूपशहर-बुलन्दशहर होते हुए आगे जा सकेंगे।
-नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से इन्वर्टिस तिराहा, फरीदपुर बाईपास होते हुए शाहजहांपुर की ओर जा सकेंगे।
- बरेली से आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा व ट्रांसपोर्टनगर से इन्वर्टिस तिराहा से बड़ा बाईपास, मिलक, रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बबराला, गुन्नौर, नरौरा अलीगढ़, होकर आ एवं जा सकेंगे।
- परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले भारी वाहन झुमका तिराहा से परसाखेड़ा से आ जा सकेंगे। श्यामतगंज, लीचीबाग, सेटेलाइट को आने जाने वाले समस्त भारी वाहन ट्रांसपोर्टनगर से संचालित होंगे। बरेली शहर के समस्त ट्रांसपोर्टर श्रावण माह में अपना कारोबार टीपी नगर से संचालित करेंगे।
रोडवेज बसों व छोटे वाहनों का रूट डायवर्जन...
श्रावण मास में द्वितीय सोमवार 21 जुलाई को और शिवरात्रि के अवसर पर 18 जुलाई की शाम आठ बजे से 23 जुलाई की रात 10 बजे तक इस रूट से जाएंगे। बता दें कि रोडवेज बसें पुराना बस अड्डा से अय्यूब खां चौराहा (पटेल चौक) चौकी चौराहा, बियावान कोठी, मालियों की पुलिया, सेटेलाइट होकर जा सकेंगी। दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सेटेलाइट से नरियावल, टीपी नगर, इन्वर्टिस तिराहा बड़ा बाईपास होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगी। लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सेटेलाइट से नरियावल टीपी नगर, फरीदपुर होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगी। आगरा की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसें, हल्के वाहन सेटेलाइट, नरियावल, टीपी नगर, बड़ा बाईपास, मिलक, रामपुर, शाहाबाद, बिलारी, बबराला, नरौरा, अलीगढ़ होते हुए आ-जा सकेंगे। बरेली से बदायूं की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसें हल्के वाहन इन्वर्टिस तिराहा, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज से होकर आ-जा सकेंगी
भारी वाहन शहर में पूरी तरह से प्रतिबंध
- - सेटेलाइट चौराहा-पीलीभीत रोड, शाहजहांपुर की ओर से कोई भी भारी वाहन ट्रक समेत अन्य शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे।
- - लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी से नवादा मोड़ होते हुए दातागंज, बदायूं, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली को जा सकेंगे। साथ ही दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से आएंगे।
- - बरेली से रामपुर, मुरादाबाद व दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुए मीरगंज से मिलक-शाहाबाद-चन्दौसी-अनूपशहर-बुलन्दशहर होते हुए आगे जा सकेंगे।
- -नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से इन्वर्टिस तिराहा, फरीदपुर बाईपास होते हुए शाहजहांपुर की ओर जा सकेंगे।
- - बरेली से आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा व ट्रांसपोर्टनगर से इन्वर्टिस तिराहा से बड़ा बाईपास, मिलक, रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बबराला, गुन्नौर, नरौरा अलीगढ़, होकर आ एवं जा सकेंगे।
- - परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले भारी वाहन झुमका तिराहा से परसाखेड़ा से आ जा सकेंगे। श्यामतगंज, लीचीबाग, सेटेलाइट को आने जाने वाले समस्त भारी वाहनों ट्रांसपोर्टनगर से संचालित होंगे। बरेली शहर के समस्त ट्रांसपोर्टर श्रावण माह में अपना कारोबार टीपी नगर से संचालित करेंगे।
रोडवेज बसों व छोटे वाहनों का रूट डायवर्जन...
श्रावण मास में द्वितीय सोमवार 21 जुलाई को और शिवरात्रि के अवसर पर 18 जुलाई की शाम आठ बजे से 23 जुलाई की रात 10 बजे तक इस रूट से जाएंगे। बता दें कि रोडवेज बसें पुराना बस अड्डा से अय्यूब खां चौराहा (पटेल चौक) चौकी चौराहा, बियावान कोठी, मालियों की पुलिया, सेटेलाइट होकर जा सकेगी। दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सेटेलाइट से नरियावल, टीपी नगर, इन्वर्टिस तिराहा बड़ा बाईपास होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगी। लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सेटेलाइट से नरियावल टीपी नगर, फरीदपुर होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगी। बरेली-आगरा की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसें हल्के वाहन सेटेलाइट, नरियावल, टीपी नगर, बड़ा बाईपास, मिलक, रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बबराला, नरौरा, अलीगढ़ होते हुए आ-जा सकेगें। बरेली से बदायूं की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसें हल्के वाहन इन्वर्टिस तिराहा, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज से होकर आ-जा सकेगी।
भारी वाहन शहर में पूरी तरह से प्रतिबंध
- सेटेलाइट चौराहा-पीलीभीत रोड, शाहजहांपुर की ओर से कोई भी भारी वाहन ट्रक समेत अन्य शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगें।
इस दिन संभल कर निकलें
प्रथम सोमवार 14 जुलाई
द्वितीय सोमवार 21 जुलाई
श्रावण शिवरात्रि 23 जुलाई
तृतीय सोमवार 28 जुलाई
चतुर्थ सोमवार 4 अगस्त
