Lucknow Overspeeding : सड़क हादसों में जीजा-साले समेत चार की मौत
लखनऊ, अमृत विचार: कृष्णानगर स्थित पकरी पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गयी। वहीं, गोमतीनगर में सड़क पार कर रहे फन मॉल में कंप्यूटर सेक्शन में तैनात मैनेजर को कार ने रौंद दिया। घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उधर, माल में अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गयी।
पहली घटना :- मूल रूप से हरदोई के कछौना निवासी शिव प्रसाद (58) आशियाना स्थित नहरिया के पास रहकर सब्जी की दुकान लगाते हैं। जबकि उनका साला राजेश (40) पारा के शुभ सिटी में रहकर राजगीर मिस्त्री का काम करते थे। साले प्रमोद ने बताया कि सोमवार रात 11 बजे जीजा राजेश बिना हेल्मेट बाइक से शिव प्रसाद को छोड़ने आशियाना जा रहे थे। कृष्णानगर स्थित पकरी पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां जीजा राजेश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । जबकि शिव प्रसाद की इलाज के दौरान मंगलवार दोपहर मौत हो गई। शिव प्रसाद के परिवार में पत्नी कमला व तीन बेटे और एक बेटी है। वहीं, राजेश के परिवार में पत्नी मनोजा और चार बच्चे हैं। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
दूसरी घटना :-वहीं, इंदिरानगर सेक्टर-9 निवासी बृज किशोर त्रिपाठी (50) फन मॉल के कंप्यूटर सेक्शन में मैनेजर थे। भाई गौरव ने बताया कि बृज किशोर सोमवार रात 11:00 बजे मॉल से निकल कर सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान बेकाबू कार की टक्कर से बृज किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। परिवार में पत्नी नीतू व दो बेटियां हैं। इंस्पेक्टर गोमतीनगर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मृतक के पिता योगेश त्रिपाठी दरोगा पद से रिटायर्ड हैं।
तीसरी घटना :- उधर, माल स्थित रुदान खेड़ा पुलिया के पास सोमवार देर रात बाग से घर वापस जा रहे माल कस्बा के चिकवन टोला निवासी रामप्रसाद (55) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल रामप्रसाद को पुलिस ने सीएचसी माल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि मृतक के परिवार में पत्नी गुड़िया और चार बच्चे गुलशन, अमन, कोमल व सृष्टि( 14) हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
घोड़े से टकराकर पलटी बाइक, डॉक्टर की मौत, बेटा घायल
रहीमाबाद स्थित ढाबे पर सोमवार देर रात खाना खाकर लौट रहे बाइक सवार डॉक्टर व बेटा सड़क पर अचानक आए घोड़े से टकरा गए। रफ्तार अधिक होने के चलते बाइक पलट गई। हादसे में डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। वहां उसकी भी हालत नाजुक बनी हुई है। टक्कर से घोड़े की भी मौत हो गई।
तेरवा निवासी डॉ. नवल किशोर (52) लोधई में अपना क्लीनिक चलाते थे। नवल की दो शादियां की थी। पहली पत्नी नंदनी गौतम से चार बेटी व एक बेटा है। वहीं, दूसरी पत्नी ममता से बेटा करन है। बेटा करन रहीमाबाद के सर्वोदय बाल विद्या मंदिर में कक्षा-8 का छात्र है। सोमवार रात नवल किशोर 14 साल के बेटे करन के साथ मोटरसाइकिल से गढ़ी जिंदौर स्थित ढाबे पर खाना खाने गए थे। देर रात करीब 12 बजे पिता-पुत्र खाना खाकर लौट रहे थे। नवल बिना हेल्मेट लगाए बाइक चला रहे थे। हरदोई रोड पर गढ़ी जिंदौर के पास बाइक के सामने अचानक एक घोड़ा आ गया। जब तक वह ब्रेक मारते अनियंत्रित बाइक घोड़े से टकराकर पलट गई।
नवल और बेटा करन उछलकर सड़क पर बाइक समेत गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। राहगीरों की सूचना पर इंस्पेक्टर रहीमाबाद आनंद कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंचे। घायल पिता-पुत्र को सीएचसी मलिहाबाद पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने नवल किशोर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बेटे करन की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटनास्थल पर हेल्मेट नहीं मिला है। अगर नवल ने हेल्मेट लगाया होता तो शायद जान बच सकती थी।
पिकअप चालक की गिरफ्तारी की मांग कर किया प्रदर्शन
बिजनौर के माती में सोमवार को पिकअप की टक्कर से मजदूर जयचंद रावत (40) की मौत के मामले में मंगलवार को परिजन ने अस्पताल रोड पर आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। नाराज परिजन ने जाम लगाकर नारेबाजी की। पुलिस कर्मियों के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। प्रदर्शन के चलते करीब डेढ़ घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा।
माती गांव निवासी मजदूर जयचंद रावत (40) सोमवार को साथियों के साथ बाइक से समोसा लेने जा रहे थे। माती स्थित आशीष हार्डवेयर के पास बेकाबू पिकअप जयचंद को कुचलते हुए निकल गयी थी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। एक दिन बाद भी आरोपी पिकअप चालक का कुछ पता न चल पाने से नाराज परिजन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मंगलवार सुबह 10 बजे माती में अस्पताल जाने वाली सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरु कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। इंस्पेक्टर बिजनौर अरविंद कुमार राणा ने बताया कि मोहनलालगंज के डेहवा से किसान पथ तक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- दामाद व परिचित संग पी शराब, बाइक से गिरने पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप : मारपीट की रिपोर्ट दर्ज
