आत्मघाती कदम : मामा की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
लखनऊ, अमृत विचार: गाजीपुर के इंदिरानगर सी-ब्लॉक में मामा की डांड से क्षुब्ध होकर किशोरी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन पड़ोसी की मदद से किशोरी को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
सी-ब्लॉक निवासी मामा सलामत हुसैन ने बताया कि मूल रूप से बाराबंकी के फतेहपुर मोहम्मदपुर खाला निवासी आसमा गांव के किसी युवक से बात करती थी। इस कारण किसान पिता मोहम्मद अयूब ने बेटी को 15 दिन पहले साले सलामत के घर भेज दिया था। सलामत ने कहा कि सोमवार सुबह भांजी आसमा मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। यह देख उन्होंने भांजी को डांट दिया और उससे मोबाइल छीन लिया था। उन्होंने आसमा के भाई वसीम को काॅल कर उसे घर से ले जाने की बात कही थी।
इस बात से आसमा परेशान हो गयी थी। सलामत के काम पर जाने के कुछ देर जब मामी आंगन में पहुंची तो आसमा जीने में लगी सरिया से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई मिली। मामी ने घटना की जानकारी पति सलामत को दी और पड़ोसियों की मदद से आसमा को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या के मामले में सजा काटकर आई वृद्धा ने की आत्महत्या
थाना क्षेत्र के अमोल कल्ली पश्चिम में मंगलवार सुबह 5 बजे हत्या के मामले में सजा काटकर आयी 70 वर्षीय वृद्धा का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलते ही पीजीआई पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इलाके में झोपड़पट्टी में माइका पति रामा के साथ रहती थी। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह ने बताया कि माइका सोमवार रात लगभग 11 बजे खाना खा कर घर से निकली थी। पति रामा झोपड़ी में था। मंगलवार सुबह 5 बजे घर से कुछ दूरी स्थित एक बरगद के पेड़ से रस्सी के सहारे माइका का शव लटका मिला। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल की।
पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया माइका और उसका पति रामा एक अन्य के साथ गांव के ही रहने वाले एक शख्स की हत्या के मामले में 12 वर्ष से अधिक सजा काटकर कुछ वर्षों पहले ही जेल से बाहर आए थे। मृतका के तीन बेटे थे। जिसमें दो बेटों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि पति से कहासुनी के बाद माइका ने ऐसा कदम उठाया।
यह भी पढ़ें:- पूर्व पार्षद के कार्यालय में चोरी, 15 लाख रुपये व रिवॉल्वर गायब : खिड़की में लगा एसी हटाकर दाखिल हुए चोर
