Lucknow News: गाेमती नदी के किनारे होगी खेती, भूमि सुधार कर लगाएंगे फसल, आठ परियोजनाओं के लिए जारी एक करोड़ का बजट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : जिले में भूमि संरक्षण विभाग बीहड़, बंजर के साथ नदी व नालों की कटान से प्रभावित भूमि सुधार कर कृषि का क्षेत्रफल बढ़ाएगा। विभाग ने वर्ष 2025-26 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के तहत किसानों की 400 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की है। सुधार करके इस भूमि पर फसलें कराई जाएंगी।

सबसे ज्यादा भूमि गोसाईगंज के अंतर्गत गाेमती नदी किनारे 125 हेक्टेयर व माल में नाला किनारे 70 हेक्टेयर तक चिह्नित की गई है। यहां बारिश के दौरान कटान के कारण किसान खेती नहीं कर पाते हैं और जलभराव रहता है। जल निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। शेष जमीन मलिहाबाद व मोहनलालगंज में चिह्नित की है जो बीहड़, बंजर व ऊबड़-खाबड़ है। भूमि संरक्षण अधिकारी संगीता कटियार ने बताया कि तकनीकी टीम द्वारा कार्ययोजना तैयार कर ली है। जल्द जिला स्तरीय बैठक में प्रस्तुत करेंगे और स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर देंगे।

आठ परियोजनाएं, एक करोड़ बजट

भूमि संरक्षण विभाग ने 400 हेक्टेयर जमीन चिह्नित करके आठ परियोजनाओं में बांटा है। प्राप्त बजट के अनुसार एक करोड़ रुपये का इस्टीमेट तैयार किया है। इससे तकनीकी टीम नदी व नाले की कटान रोकने के लिए बंधा बनाएगी। जलभराव साले स्थान पर जलनिकासी करके जमीन समतल की जाएगी। इसी तरह बंजर व बीहड़ जमीन पर समतलीकरण करके सुधारी जाएगी। किसानों को उनकी भूमि पर खेती करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रोत्साहित करते हुए खाद, बीज व अन्य लागत के लिए प्रति हेक्टेयर सात हजार रुपये दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ेः Bharat Bandh 2025: आज देशव्यापी हड़ताल, 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी होंगे शामिल, जानें क्या रहेगा खुला और क्या बंद

संबंधित समाचार