लखीमपुर खीरी: नौ साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव कैरातीपुरवा निवासी एक नौ साल के बच्चे की गांव के बाहर स्थित तालाब में डूबकर मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव कैरातीपुरवा निवासी नंदराम ने बताया कि गांव के बाहर करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर एक तालाब है। मंगलवार की दोपहर उनका नौ साल का बेटा संजीव कुमार दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था। नहाते समय गहरे पानी में जाने से वह डूब गया।
जानकारी होने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से तालाब में बच्चे की तलाश की तो उसका शव बरामद हुआ। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
