बाराबंकी में ड्यूटी पर गई आशा बहू संदिग्ध हालात में लापता

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर गई आशा बहू घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी तलाश की पर कुछ पता नहीं चला। परेशान पति ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ग्राम बिछलंग्गा पलिया मसूदपुर निवासी पवन कुमार यादव की पत्नी संगीता देवी 25 गत सात जुलाई की सुबह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। संगीता देवी आशा बहू के पद पर कार्यरत थीं और रोज की तरह सुबह 9 बजे क्षेत्र में कार्य पर जाने के लिए घर से निकली।

उस समय पवन खेत पर गए हुए थे। परिजनों के अनुसार संगीता रोजाना दोपहर 3 से 4 बजे तक घर वापस आ जाती थीं, लेकिन उस दिन देर शाम तक जब वह नहीं लौटीं तो उनके पति पवन ने आसपास के गांवों व रिश्तेदारों में खोजबीन शुरू की, लेकिन संगीता का कोई सुराग नहीं लगा। पवन कुमार यादव ने थाना जहांगीराबाद में शिकायत देकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

दो किशोरियां संदिग्ध हालात में लापता

सतरिख थाना क्षेत्र में एक गांव से दो किशोरियां सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री अपनी 19 वर्षीय पड़ोसी सहेली के साथ स्कूली बैग खरीदने की बात कहकर गांव से निकली थी लेकिन शाम तक जब दोनों वापस नहीं लौटीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।

स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि दोनों किशोरियों को दो युवकों के साथ गांव के बाहर देखा गया था, जो पास के ही एक गांव के रहने वाले हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी युवक भी उसी दिन से घर से गायब हैं। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : हर पौधा मां की ममता का प्रतीक- आनंदीबेन पटेल

संबंधित समाचार