लखनऊ: प्लॉट के नाम पर युवक से हड़पे 5 लाख, 18 पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। बीकेटी में भूमि दिलाने के नाम पर जालसाजों ने एक व्यक्ति से 26 लाख रुपये ऐंठकर जाली रजिस्ट्री कर दी। फर्जीवाड़ा सामने आने पर रुपये वापस मांगे तो धमकाया। शिकायत पर आरोपियों ने करीब 21 लाख वापस किए। शेष 5 लाख हड़प लिए। डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर हजरतगंज पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

मूल रूप से जौनपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता अलीगंज के सेक्टर-बी में किराए पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में परिचित के माध्यम से विपिन कुमार, जमशेद शेख, दिलीप कुमार व धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना के संपर्क में आया। आरोपियों ने जमीन दिलाने का झांसा दिया। जिसपर पीड़ित ने बीकेटी के ग्राम चंदियामऊ में करीब 7000 वर्ग फीट जमीन का सौदा कर नकद व खाते में 26 लाख रुपये दिए। आरोपी जमशेद ने 14 मई 2024 को सिर्फ 1350 वर्ग फीट की रजिस्ट्री की।

नामांतरण के दौरान पीड़ित को पता चला कि जमशेद अपनी जमीन पूर्व में ही बेच चुके हैं। पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो उन्हें धमकाया गया। दिसंबर 2024 में पीड़ित धर्मेंद्र परिचित के साथ विपिन जायसवाल से रुपये वापस मांगने और शेष जमीन की रजिस्ट्री की बात करने गया तो आरोपियों ने इंकार कर दिया। थाने में शिकायत करने पर आरोपियों ने 20.95 लाख वापस किए, शेष 5.05 लाख अभी भी बकाया है।

पीड़ित का आरोप है कि धोखाधड़ी में आरोपियों के परिजन भी शामिल हैं। हजरतगंज पुलिस ने जमशेद शेख, उसका भाई शमशेर शेख, मां फातिमा, पिता कल्लू, विपिन कुमार जायसवाल, पिता सुरेश चंद्र जायसवाल, चाचा सुभाष, उमेश, भाई रवि, चंद्र विजय सिंह, सौरभ सिंह, दिलीप कुमार शर्मा, मां, पत्नी नीतू, भाई शिवम शर्मा, चाचा, चचेरा भाई शुभम शर्मा, अली हुसैन, मुन्ना सिंह उर्फ धीरेंद्र प्रताप सिंह, उनकी पत्नी आराधना सिंह, भाई रिंकू सिंह और भतीजा अमर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, गाली-गलौज, धमकी और आपराधिक साजिश की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार