Lucknow News: हेलमेट पहनकर घर में घुसा बदमाश, धक्का देकर भागी महिला, खुद को बाथरूम में किया बंद
आलमबाग/लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ कृष्णानगर स्थित अमरूदही बाग निवासी कंचन भावनानी ने बताया कि 30 जून को वह घर पर अकेली थी। शाम करीब 5.45 बजे हेलमेट लगाए एक बदमाश घर में घुसा। जब तक वह कुछ समझ पाती, बदमाश ने सिर पर असलहा लगाकर रुपयों की मांग की।
कंचन ने कहा कि रुपये नहीं है। इसपर बदमाश ने गोली मारने की धमकी दी। किसी तरह हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने बदमाश को धक्का दिया और भागकर बाथरूम में घुसकर कुंडी बंद कर ली। बदमाश दरवाजा पीटने लगा। कंचन ने शोर मचाया तो बदमाश ने दरवाजा पीटना बंद कर दिया। करीब सवा घंटे तक कंचन खुद को बाथरूम में बंद किए रही। करीब 7 बजे नौकर की आवाज सुनकर पीड़िता दरवाजा खोलकर बाथरूम से बाहर निकली।
कंचन को रोता देख नौकर ने पानी दिया। पीड़िता ने पति प्रदीप को फोन कर सूचना दी। कुछ ही देर में वे घर पहुंच गए। कंचन के सामान्य होने के बाद प्रदीप उसे लेकर सर्राफा बाजार चौकी गए। लिखित शिकायत करते हुए पीड़िता कंचन ने आपबीती बताई। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
आरोप है कि करीब सप्ताह भर तक दंपति चौकी के चक्कर काटते रहे और पुलिस टालमटोल करती रही। वरिष्ठ अधिकारियों की फटकार के बाद कृष्णानगर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
