बाराबंकी : टैंकर अग्निकांड में वजह बनी रहस्य, चालक खलासी फरार  

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : ढाबे के पास खड़े डीजल लद टैंकर के जलकर खाक होने के हादसे में अब तक अाग लगने की वजह सामने नहीं आ सकी है। वहीं चालक खलासी का कुछ पता नहीं चल रहा। शक के दायरे में ढाबा संचालक आया लेकिन उसका रिकार्ड साफ निकला। पुलिस से अभी तक किसी तरह की शिकायत नहीं की गई है। खाक टैंकर घटनास्थल पर ही खड़ा है। 

बताते चलें कि बुधवार की शाम को डीजल लेकर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कंपनी का टैंकर लखनऊ से सुल्तानपुर जा रहा था। रास्ते में टैंकर चालक ने ग्राम भिखरा के निकट वृंदावन ढाबा के निकट टैंकर खड़ा किया और खलासी के साथ चला गया। इस बीच अचानक टैंकर में आग लग गई, कुछ ही पलों में आग ने इस कदर भीषण रूप ले लिया कि कई किलोमीटर तक धुआं उठता देखा गया। सक्रिय हुई पुलिस ने आस पास का इलाका खाली कराकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

गनीमत रही कि इस बड़े हादसे में आग टैंकर के डीजल तक नही पहुंची। इस घटना के बाद से चालक खलासी लापता हैं। वहीं अब तक की जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। एकबारगी शक की सुई ढाबा संचालक पर जा तो रही पर 2016 में एक मामले में उसे बेदाग करार दिया गया। वहीं घटना को लेकर कोई शिकायत भी पुलिस से नहीं की गई है। कोतवाली प्रभारी अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि ट्रक मालिक शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कह रहा है। घटना को लेकर अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। फिर भी जांच की जा रही।

यह भी पढ़ें:- Sawan 2025 : भगवान शिव ही नहीं रामजी की भी होती है पूजा..बरतें ये सावधानियां इस तरह से भोलेनाथ होंगे प्रसन्न

संबंधित समाचार