बाराबंकी : सरयू नदी ने फिर ली करवट, बढ़ गया जलस्तर
बाराबंकी, अमृत विचार : लगातार उतार चढ़ाव के बीच बुधवार की रात से सरयू नदी के जलस्तर में फिर वृद्धि हो गई, जलस्तर फिलहाल चेतावनी स्तर तक पहुंच गया है। नदी के फिर करवट लेने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि बुधवार की रात आठ बजे नदी का जलस्तर 105.070 था और गुरुवार की दोपहर चार बजे तक 105.410 दर्ज किया गया। इस तरह नदी में एक बार फिर हलचल हुई है। यह अलग बात है कि नेपाल से पानी छोड़ने के बजाए बारिश की वजह से पानी अचानक बढ़ा है। नदी प्रति घंटा दो सेमी की रफ्तार से ऊपर बढ़ा रही थी। सरयू की प्रमुख धारा तेजी से किनारों को काटते हुए गांवों की ओर बढ़ रही है।
ग्राम तपेसिपाह, सिसौंडा, मल्लहन पुरवा, जैनपुरवा और दुर्गापुर जैसे गांवों की उपजाऊ कृषि भूमि नदी की चपेट में आ रही है। स्थिति इस कदर गंभीर है कि नदी अब दो धाराओं में बंट चुकी है। एक धारा सीधे गांवों की ओर बह रही है, जबकि दूसरी धारा एल्गिन ब्रिज और संजय सेतु के बीच से होकर निकल रही है। विशेष रूप से जैनपुरवा गांव, जो संजय सेतु की कोठी के पास स्थित है, वहां कटान की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:- Sawan 2025 : भगवान शिव ही नहीं रामजी की भी होती है पूजा..बरतें ये सावधानियां इस तरह से भोलेनाथ होंगे प्रसन्न
