हज-2026 के लिए 31 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया
लखनऊ, अमृत विचार। हज- 2026 के लिए हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो अगले वर्ष हज पर जाना चाहते हैं वो 31 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
हज-2026 पर जाने के इच्छुक लोग हज कमेटी ऑफ़ इंडिया की वेबसाईट https://www.hajcommittee.gov.in/registration पर जाकर अपना प्रार्थना पत्र और जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं। हज कमेटी की वेबसाईट के अनुसार प्रार्थना पत्र के साथ सफ़ेद बैकग्राउंड के साथ फोटोग्राफ, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, कैंसिल चेक और बैंक की पासबुक अपलोड करनी होगी।
इसके अलावा आवेदक को ब्लड ग्रुप, स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी, पूरा पता, दो मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी, व्यवसाय, शिक्षा, आधार नम्बर, पैन नम्बर, नॉमिनी की विस्तृत जानकारी, बैंक खाते की डीटेल और हज यात्रा के दौरान कैटरिंग सर्विस चाहिए या नहीं, यह बताना होगा।
