श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस पर लखनऊ से दिल्ली के लिए निकली संदेश यात्रा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार : श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से संदेश यात्रा का शुभारंभ हो गया है। लखनऊ से दिल्ली तक की इस यात्रा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्प बरसाए। शनिवार की सुबह गुरुद्वारा नाका हिंडोला से निकलकर ये यात्रा मुख्यमंत्री आवास के पास पहुंची। 

इस दौरान शबद कीर्तन हुआ। गुरु का लंगर वितरित किया गया। संदेश यात्रा लखनऊ से चलकर कानपुर, इटावा, आगरा होकर दिल्ली के चांदनी चौक और शीशगंज गुरुद्वारा तक जाएगी। जगह-जगह यात्रा का स्वागत होगा। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें नमन किया।

ये भी पढ़े : सरकारी स्कूलों को ही पीएम-श्री स्कूल के रूप में किया जाएगा विकसित, बदलावों के बाद बढाई जाएगी संख्या

संबंधित समाचार