लखीमपुर खीरी: नहाते समय शारदा नदी के नाले में डूबा युवक...गोताखोर कर रहे तलाश
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खमरिया क्षेत्र के गांव चिकना जती गांव के निकट शारदा नदी से निकले नाले में नहाते समय एक युवक गहरे पानी में चला गया और वह डूब गया। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर तमाम ग्रामीण व परिजन पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर नाले में उतारा और युवक की तलाश कराई, लेकिन देर शाम कर उसका कोई पता नहीं चल सका। इससे उसके परिवार में चीख पुकार मची हुई है।
कोतवाली धौरहरा के गांव बसंतापुर निवासी विकास का 20 वर्षीय पुत्र श्यामू अपने दोस्तों के साथ शनिवार को शारदा नदी से निकले नाले में नहाने के लिए गांव चिकना जती के पास गया था। बताते हैं कि नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। इससे उसके दोस्तों में हड़कंप मच गया। दोस्तों ने परिवार वालों और ग्रामीणों को हादसे की जानकारी दी। इससे गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों ने नाले में उतरकर श्यामू की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और उन्हें नाले में उतारकर उसकी तलाश कराई, लेकिन देर शाम तक चली तलाश के बाद भी श्यामू का कोई पता नहीं चल सका है। इससे उसके परिवार में चीख पुकार मची हुई है। धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिलख रहे परिवार वालों को ढांढस बंधाया। साथ ही प्रभारी निरीक्षक ओपी राय को एनडीआरएफ की टीम बुलाकर युवक की तलाश कराए जाने के निर्देश दिए।
