लखीमपुर खीरी: बस्ती हाईवे पर दो ट्रकों की जोरदार भिडंत...चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बेडनापुर के पास रविवार की तड़के दो ट्रकों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक के चालक की मौत हो गई। वह मुरादाबाद जिले का रहने वाला था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 
हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ। मुरादाबाद जिले के थाना भोजपुर क्षेत्र के मोहल्ला गनीमत नगर कालोनी निवासी कल्बे अली का 28 वर्षीय पुत्र आलम अपने साथी स्वीपर आसिफ के साथ शनिवार की रात ट्रक में माल लोडकर गुहावटी आसाम जाने के लिए निकला था। 

रविवार की अलसुबह जैसे ही वह खीरी जिले से सटे पीलीभीत बस्ती मार्ग नेशनल हाईवे-730 बेड़नापुर के पास पहुंचा था। तभी सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में आलम की मौत हो गई, जबकि उसके साथी आसिफ को हल्की-फुल्की चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

संबंधित समाचार