संभल में डायवर्जन लागू...कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगाए पथ प्रदर्शक बोर्ड

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

संभल, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा को लेकर संभल जिले में रूट डायवर्जन लागू हो चुका है। यातायात पुलिस कर्मी वाहनों को बदले रूट से निकाल रहे हैं। यह व्यवस्था सोमवार शाम तक रहेगी। कांवड़ियों को परेशानी न हो इसके लिए जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर पथ प्रदर्शक बोर्ड भी लगा दिए गए।

सावन महीने में इस बार पहला सोमवार 14 जुलाई, दूसरा 21 जुलाई, तीसरा 28 जुलाई और चौथा चार अगस्त को है। इन दिवसों में संभल जिले के शिव मंदिरों पर बड़ी संख्या में भक्त पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। वहीं विभिन्न गंगाघाटों से कांवड़िये भी जनपद संभल के मार्गों से गुजरेंगे। इसी को लेकर यातायात पुलिस ने वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान बनाया है।

इस प्लान के मुताबिक डायवर्जन प्वाइंट नेहरू चौक गुन्नौर, नूरपुर तिराहा गुन्नौर, इंदिरा चौक बबराला, केसरपुर तिराहा रजपुरा, गवां संभल रेहरा तिराहा, इस्लामनगर चौराहा बहजोई, संभल तिराहा बहजोई, बेहटा जयसिंह चौराहा, चौधरी सराय चौराहा संभल, चंदौसी चौराहा संभल, वाजिदपुरम बाईपास संभल, भोलेश्वर चौकी संभल, खग्गूपुरा बाईपास संभल, सिरसी बिलारी तिराहा, संभल तिराहा चंदौसी, गांधी मूर्ति तिराहा बिलारी, बिचैटा चौराहा थाना कुढ़फतेहगढ़ हैं। यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान शनिवार को सुबह आठ बजे से लागू कर दिया है।

संभल के चौधरी सराय चौराहा समेत अन्य प्वाइंटों पर तैनात पुलिसकर्मी वाहनों को बदले रूट से निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। कांवड़ यात्रा मार्ग पर ट्रक, कैंटर, ट्रैक्टर ट्राली और अन्य सभी तरह के मालवाहक वाहनों को जाने से रोका जा रहा है। दूसरी तरफ ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। पुलिस- प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भ्रमण शुरू कर दिया है। रूट डायवर्जन प्लान सोमवार को शाम छह बजे तक रहना है।

जिले में यह हैं कांवड़ यात्रा मार्ग
संभल जिले में मुख्यत : तीन कांवड़ यात्रा मार्ग हैं। इनमें चंदौसी से राजघाट-बबराला मार्ग, जोया से संभल बहजोई मार्ग और चौधरी सराय चौराहा संभल से सैदनगली गजरौला मार्ग हैं। इन मार्गों पर विभिन्न गंगा घाटों से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों को गुजरना है। इन मार्गों पर कड़े सुरक्षा और निगरानी के प्रबंध किए गए हैं।

कांवड़ियों को राह दिखा रहे पथ प्रदर्शक बोर्ड
विभिन्न गंगा घाटों से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों को शिवालयों का रुख करने में परेशानी न हो और वह भटकें नहीं इसके लिए जनपद भर में विभिन्न स्थानों पर पथ प्रदर्शन बोर्ड लगाए गए हैं। इन बोर्डों पर कांवड़ पथ का जिक्र करने के साथ ही चिह्न भी लगा है जिससे कांवड़ियों को सहूलियत मिल रही है।

संबंधित समाचार