एफडीआई पर जनता को भ्रमित कर रहा विपक्ष: पंकज चौधरी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने एफडीआई और लाल किताब पर विपक्ष को लिया आड़े हाथ, यूपी के कानून व्यवस्था की सराहना

मनकापुर/गोंडा, अमृत विचार। मनकापुर पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि विदेशी निवेश से देश में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष एफडीआई के मुद्दे पर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है,जबकि हकीकत यह है कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।

राहुल गांधी द्वारा संसद में फाड़ी गई लाल किताब पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पंकज चौधरी ने कहा कि वह संविधान का घोर उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार जैसे राज्यों में इस किताब को दिखाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। मंत्री ने कहा कि संसद से पारित किसी भी कानून को इस प्रकार से अपमानित करना गंभीर मसला है।

उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की तारीफ करते हुए चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में कानून का राज है और आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध नियंत्रण और धार्मिक आयोजनों में प्रशासनिक व्यवस्था उल्लेखनीय है।

कांवड़ यात्रा को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी ने कहा कि यह यात्रा आस्था का विषय है और इसमें प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाएं किसी अपराध की श्रेणी में नहीं आतीं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने अतीत में कारसेवकों पर अत्याचार किए थे, ऐसे में आज हिंदू धार्मिक यात्राओं का सम्मान किया जाना जरूरी है।

आउटसोर्सिंग से जुड़े एक सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह एक प्रशासनिक आवश्यकता है और जहां जरूरत है, वहां इसे लागू किया जा रहा है। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह युवाओं को इस मुद्दे पर गुमराह कर रहा है और बेवजह नकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास कर रहा है।

यह भी पढ़ें:-Good News: नगर पालिका सुलतानपुर को मिलेगा ‘स्मार्ट सिटी‘ का दर्जा, पालिकाध्यक्ष ने जताया मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री का आभार

संबंधित समाचार