VIDEO: जलभराव से ज्यादा अवैध बस्ती से उपजते ''खौफ'' से परेशान हैं रामनगरवासी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

चोरी कर बस्ती की गलियों में गुम हो जाते हैं अपराधी

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ विकास प्राधिकरण की ऐशबाग स्थित रामनगर कालोनी में अपराधों से लोग सहमे हुए हैं। किसी की गाड़ी से बैटरी चोरी हो रही है तो किसी का सामान गायब हो रहा है। रात के वक्त लूट तक हो चुकी है। हिम्मत देखिये नगर निगम एक पार्षद जो शहर की कैबिनेट में हैं उनके साथ भी लूट की घटना हो चुकी है। डर से लोग इन लोगों के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कराने से बचते हैं।

MUSKAN DIXIT (20)

अनधिकृत रूप से कालोनी के आसपास धीरे-धीरे बाहर के लोग काबिज होते जा रहे हैं। हाल यह कि नजूल की जमीन पर कब्जा कर बाकायदा भवन सामग्री का कारोबार शुरू कर दिया गया है। करीब आधा दर्जन गाड़ियां और दर्जनों खच्चर चलाने वाले यहां अपना पूरा साम्राज्य फैलाते जा रहे हैं लेकिन नगर निगम अवैध से बस रही इस कालोनी को अतिक्रमणमुक्त नहीं कर रहा है। आसपास के सत्ता पक्ष के नेताओं पर सवाल खडे़ हो रहे हैं। अपराधिक तत्व इन्हीं अवैध बस्ती की गलियों में वारदात कर गुम हो जाते हैं। धोबी घाट में खाली भूखंडों पर भी इन्हीं का अवैध कब्जा है। नगर निगम, एलडीए से लेकर पुलिस की लापरवाही बरतने से अब लोगों में आक्रोश फैल रहा है। अमृत विचार आपके द्वार की टीम जब रामनगर कालोनी पहुंची तो जलभराव और समस्याएं झेल रहे लोगों का दर्द अवैध रूप से बनती जा रही बस्ती पर फूट पड़ा।

MUSKAN DIXIT (14)

शाम को मीट और मछली तलने वाले लगते हैं ठेले, पुलिस रहती है मौन

इस अवैध बस्ती के बाहर ही लोग शाम के वक्त मीट और मछली तलने वाले ठेले लग जाते हैं। रात तक लगे इन ठेलों के बाहर भी लोग जमा रहते हैं। पुलिस के जिम्मेदार यहां से चंद कदमों की दूरी पर बैठते हैं।

MUSKAN DIXIT (16)

व्यापारियों को भूखंड आवंटित कर भूला एलडीए, बस गई झुग्गियां

रामनगर कालोनी के धोबी घाट में लखनऊ विकास प्राधिकरण कई व्यापारियों को भूखंड आवंटित करके प्राधिकरण भूल गया। अब स्थानीय नेता इन्हीं व्यापारियों को कब्जा दिलाने वालों का सौदा कराने की जुगत में रहते हैं। व्यापारी कब्जा पाने के लिए बरसों से एलडीए के चक्कर लगा रहे हैं। अवैध कब्जेदारों ने यहां झुग्गियां बसा दी हैं। इनसे मोटा किराया वसूला जा रहा है। 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर कब्जे बेचे जा रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि एलडीए इसे अपनी कालोनी ही मानने से इनकार कर रहा है।

MUSKAN DIXIT (17)

धोबीघाट में शाम को लगता है नशेड़ियों का जमावड़ा

रामनगर कालोनी के मुख्य मार्ग के पीछे की ओर धोबीघाट में शाम के समय नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है। यहां एलडीए के एमआईजी मकान हैं। इसके अलावा 12 बड़े भूखंडों पर भी मकानों में लोग रह रहे हैं। शाम होते ही यहां अराजकतत्वों का जमावड़ा लग जाता है। इससे लोग घरों के अंदर ही कैद हो जाते हैं। सुरक्षा के लिए टिन शेड लगाए उसे भी झुग्गियों के लोगों ने पत्थर मारकर तोड़ दिया।

एलडीए की जमीन पर बना रखा अस्तबल, बांधे हैं खच्चर

धोबीघाट में ही एलडीए के भूखंडों के बगल में ही खाली जगह पर अवैध कब्जेदारों ने अस्तबल बना दिया है। इसमें खच्चर बांध दिए हैं। साथ ही इक्का भी खड़े कर रहे हैं। शाम को यहां बड़ी-बड़ी गाड़ियां रुकती हैं। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि यहां अवैध कारोबार होता है।

MUSKAN DIXIT (18)

सत्ताधारी दल के नेता पर अवैध निर्माण को संरक्षण देने का आरोप

धोबीघाट, रस्तोगी इंटर कॉलेज के पीछे और फुटपाथ पर एवं मूक बधिर कॉलेज के पास फुटपाथ और नाले पर अवैध कब्जे होते जा रहे हैं। अवैध निर्माण को संरक्षण देने के लिए एक सत्ताधारी दल के नेता पर लोग खुलेआम आरोप लगा रहे हैं। यह नेता इन्हें वोटर के रूप में देख रहे हैं। नगर निगम बड़ी मुश्किल से जब किसी तरह की कार्रवाई को जाता है तो अधिकारियों को फोन कर अभियान चलाने से मना कर दिया जाता है। बैठक में भी एक नेता द्वारा इस पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई रोकने की मांग की गई थी।

MUSKAN DIXIT (19)

वैद्य बृज बिहारी मिश्र पार्क के सामने खोद दी सड़क, 50 घरों में पानी का संकट

रामनगर कालोनी में वैद्य बृज बिहारी मिश्र पार्क के सामने जलकल विभाग ने सड़क खोद दी है। मुख्य मार्ग बंद होने से क्षेत्र में जाम लग रहा है। यहां लगभग 50 घरों में 10 दिनों से पानी नहीं आ रहा है। रविवार को भी जलकल विभाग के ठेकेदार लीकेज ढ़ूढते रहे। इसके लिए पास में ही दूसरी जगह भी खुदाई की गयी। मौके पर तिलकनगर कुंडरी रकाबगंज के पार्षद राजीव वाजपेयी भी पहुंच गए। उन्होंने ठेकेदार को जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए।

MUSKAN DIXIT (20)

पार्क के सामने थोड़ी देर की बारिश में जलजमाव, बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल

रामनगर कालोनी का लेबिल नीचा है, इससे कुछ देर की बारिश में यहां जलजमाव हो जाता है। सड़क से लेकर घरों तक बारिश का पानी पहुंच जाता है। दो दिनों में कुछ देर की बारिश में ही यहां जलभराव हो गया, जिससे बच्चे स्कूल नहीं जा सके। क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि बारिश में टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, बेड सब भीग जाता है। उन्होंने नगर निगम से इस समस्या का स्थायी समाधान कराने की मांग की।

पानी अंदर न जाए, खड़ी कर दी सीमेंट की दीवार

बारिश के दौरान रामनगर कालोनी में जलजमाव होना आम बात है। एकमात्र नाला सड़क तक बहने लगता है। पिछले हफ्ते इस नाले में एक कार समा गई थी। क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि बिल्लौचपुरा का पानी भी इस नाले में आता है। जलभराव की समस्या को देखते हुए लोगों ने घरों के अंदर पानी न जाए इसके लिए मुख्य प्रवेश द्वार पर ही सीमेंट की दीवार खड़ी कर दी है। इसे लांघकर लोग घरों में प्रवेश करते हैं।

जलभराव की समस्या पहले की मुकाबले कम हुई है। बारिश में नाले के पानी की निकासी के लिए पम्प लगाए गए हैं। जिससे अधिक समय तक जलभराव नहीं रहता। क्षेत्र की इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए नाले का निर्माण आवश्यक है। पूर्व नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह से लेकर महापौर सुषमा खर्कवाल से मुलाकात की है। नाले का निर्माण हो जाने के बाद जलभराव की समस्या कम हो जाएगी। अतिक्रमण को लेकर भी अधिकारियों से बात कर कार्रवाई कराई जाएगी।

राजीव वाजपेयी, पार्षद, तिलकनगर कुंडरी रकाबगंज

अमृत विचार आपके द्वार: रिपोर्टर- मुस्कान दीक्षित, गोपाल सिंह, अमित पांडेय, छायाकार राजकुमार वाजपेयी

यह भी पढ़ेः सीएम योगी देंगे केजीएमयू को नई सौगात, दो नए भवनों का लोकार्पण और तीन इमारतों का करेंगे शिलान्यास

 

संबंधित समाचार