वीआईपी ट्रेन की छत से आया पानी, केबिन की 6 सीटों पर सोए यात्री पूरी तरह भीगे, सिक लाइन में जांच के लिए भेजी बोगी
अमृत विचार, लखनऊ : लखनऊ से नई दिल्ली जा रही वीआईपी ट्रेन में छत से पानी आने से कई यात्री भीग गए। यात्रियों ने इस मामले की रेलवे प्रशासन से शिकायत की है। लखनऊ मेल के बाद लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सर्वाधिक भीड़ ट्रेन नंबर 12429 लखनऊ-नई दिल्ली एसी सुपर फासट एक्सप्रेस में होती है,और इसका संचालन राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर किया जाता है। एसी एक्सप्रेस शनिवार रात लखनऊ से रवाना हुई थी।
रात करीब दो बजे अचानक ही एसी थर्ड बोगी बी-2 की सीट नंबर 68 से 70 वाली केबिन के ऊपर छत से अचानक पानी की तेज धारा बहने लगी। अचानक पानी गिरने से इस केबिन की छह सीटों पर सोए यात्री भीग गए। मीडिल और ऊपर की सीट पर सोए यात्री अचानक कूद पड़े। देखते ही देखते बोगी में रखा अन्य यात्रियों का सामान भीग गया। यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे को एक्स पर दर्ज कराई है। ट्रेन के नई दिल्ली पहुंचने पर बी-2 बोगी को हटाकर सिक लाइन में जांच के लिए भेजा गया है।
