लखीमपुर खीरी : शिक्षक पति पर जहर खिलाने का आरोप लगाने वाली महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शनिवार को पुलिस ने पति समेत छह के खिलाफ दर्ज की थी दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शिक्षक पति पर मारपीट कर प्रताड़ित करने और जहर खिलाने का आरोप लगाने वाली मोहल्ला गोविंद नगर निवासी महिला की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मोहल्ला गोविंदनगर निवासी सारिका अवस्थी की शादी 18 जनवरी 2025 को मोहल्ला बीनापुरम निवासी पेशे के शिक्षक प्रसून शुक्ला उर्फ ईलू के साथ हुई थी। उसने शनिवार को सदर कोतवाली में पति, ससुर भुवनेश्वर शुक्ला, सास सुषमा शुक्ला, जेठ प्रशांत शुक्ला, देवर प्रभात शुक्ला और सीतापुर जिले के थाना तालगांव के गांव मुबारकपुर निवासी नंदोई सुमित अवस्थी के खिलाफ दहेज रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसका कहना था कि दस लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन उसे आए दिन मारते-पीटते थे। कई दिनों तक भूखा प्यासा रखा। इससे वह अत्यधिक बीमार हो गई। उसका सही ढंग से इलाज न कराकर जान से मार देने की नियत से कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया। जिससे उसकी हालत और अधिक खराब होने लगी। रुपये न मिलने पर उसे रास्ते से हटाने और दूसरी शादी करने की बात करने लगे। इसने किसी तरह से इसकी खबर अपने पिता को पहुंचाई। भाई आशुतोष और पिता पहली जुलाई को घर आए। आरोपियों ने उसे पहने हुए कपड़े में ही जबरन भाई और पिता के साथ भेज दिया। लौटकर कोई सुधि तक नहीं ली। पिता ने उसे अस्पताल में दिखाया तो डॉक्टर ने बताया कि कोई जहरीली चीज खाने से उसका लीवर डैमेज हुआ है। वह चल फिर नहीं पा रही है। मृतका के पिता विमलेश अवस्थी ने बताया कि उनकी बेटी की हालत अधिक बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार की शाम बेटी की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: आकाशीय बिजली गिरने से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर राख

संबंधित समाचार