ISRO और VSSC ने फर्जी नौकरी रैकेट के प्रति लोगों को किया सचेत, कहा- एजेंट या एजेंसी अधिकृत नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

तिरुवनंतपुरम। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) ने नौकरी रैकेट चलाने वालों की धोखाधड़ी के बारे में सार्वजनिक चेतावनी जारी किया है जो भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग में नौकरी का झूठा वादा कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

हालिया मीडिया रिपोर्टों में ऐसे मामले प्रकाश में आये हैं जहां अनजान व्यक्ति ऐसी भ्रामक योजनाओं का शिकार हुए हैं।

वीएसएससी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि न तो वह और न ही इसरो किसी व्यक्ति, एजेंट या एजेंसी को भर्ती के लिए अपनी ओर से अधिकृत करता है। वीएसएससी में सभी नियुक्तियां पूर्ण रूप से योग्यता के आधार पर होती हैं और अंतरिक्ष विभाग द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रियाओं का पालन करती हैं।

रिक्तियों का विज्ञापन केवल आधिकारिक माध्यमों से किया जाता है तथा भर्ती प्रक्रिया में बिचौलियों या बाहरी व्यक्ति का कोई योगदान नहीं होता है।

जनता को सतर्क रहने एवं धोखाधड़ी वाले दावों या अनधिकृत स्रोतों से गुमराह होने से बचने की सलाह दी जाती है। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को नौकरी के अवसरों एवं भर्ती प्रक्रियाओं के बारे में सटीक जानकारी के लिए नियमित रूप से वीएसएससी (www.vssc.gov.in) और इसरो (www.isro.gov.in) की आधिकारिक वेबसाइट देखना चाहिए।

उन्हें फर्जी वेबसाइटों, भ्रामक सोशल मीडिया पोस्टों या बेईमान तत्वों द्वारा फैलाए गए अन्य अनौपचारिक संचारों पर भरोसा करने के खिलाफ भी चेतावनी दी जाती है।

यह भी पढ़ेः ओडिशा: यौन उत्पीड़न के खिलाफ लड़ी जंग, पर हाथ लगी निराशा, आत्मदाह करने वाली छात्रा की हुई मौत

संबंधित समाचार