बारिश ने बढ़ाया शहर में बिजली संकट, फीडर में फॉल्ट से बिजली की आंखमिचौली, लोग परेशान
अमृत विचार, लखनऊ: राजधानी में हो रही बारिश ने शहर की बिजली व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। ऐशबाग, सरोजनीनगर, चौक, आलमबाग, दुबग्गा, मोहनलालगंज, निगोंहा, गोमतीनगर, चिनहट, बीकेटी, जानकीपुरम, मडियांव, विकासनगर, अलीगंज, महानगर, डालीगंज सहित कई क्षेत्रों में तारों में घंटों आपूर्ति ठप रही। लोगो ने उपकेंद्र, अधिकारियों सहित टोल फ्री नंबरों पर फोन किए, इसके बावजूद घंटों समस्या का समाधान नहीं हुआ।
इन जगहों पर रही बिजली की समस्या
ऐशबाग के खुजहा, रामलीला मैदान, धोबीघाट सहित आसपास के दिनभर आंखमिचौली बनी रही। सरोजनीनगर के चंद्रावल फीडर में फॉल्ट से तीन घंटे से आपूर्ति ठप रही। जानकीपुरम के इंजीनियरिंग कॉलेज, श्रीनगर कॉलोनी और आसपास दो घंटे से बिजली गुल रही। महानगर के घोसियाना, सेक्टर-बी, छन्नीलाल और विज्ञानपुरी व अलीगंज के बड़ा चादगंज, माईजी की बगिया, भिड़ियाटोला में भी बिजली आपूर्ति ठप रही। मुख्य अभियंता ट्रांसगोमती ने कहा कि शिकायत पर कर्मचारियों ने तेजी से कार्य कर आपूर्ति को सामान्य कर दिया।
