'उदयपुर फाइल्स' रिलीज़ के खिलाफ सुनवाई के लिए तैयार SC, फिल्म पर अंतरिम रोक के लिए पक्ष-विपक्ष ने खटखटया था दरवाजा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि हिंदी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स: कन्हैयालाल लाल टेलर मर्डर' के पक्ष और विपक्ष में दायर याचिकाओं पर वह बुधवार को सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति सूर्य कांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपियों में शामिल मोहम्मद जावेद की याचिका पर शीघ्र सुनवाई की गुहार पर उनके अधिवक्ता मेनका गुरुस्वामी से कहा कि वह पक्ष और विपक्ष में दायर दोनों मामलों पर बुधवार को सुनवाई करेगी।

वरिष्ठ अधिवक्ता गुरुस्वामी के 'विशेष उल्लेख' पर पीठ ने जावेद की याचिका को फिल्म के निर्माता द्वारा दायर एक अन्य याचिका (पक्ष में) के साथ कल सूचीबद्ध करने पर सहमति व्यक्त की। उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल हत्याकांड के एक आरोपी मोहम्मद जावेद ने विवादास्पद फिल्म पर रोक लगाने की मांग करते हुए शीर्ष अदालत में याचिका दायर की है।

दूसरी ओर, फिल्म के निर्माता जानी फ़ायरफ़ॉक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली उच्च न्यायालय के 10 जुलाई के उस आदेश को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है, जिसमें फिल्म के प्रदर्शन पर अंतरिम रोक लगा दी गई है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी और अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई के बाद फिल्म की निर्धारित रिलीज (11 जुलाई) से एक दिन पहले रोक संबंधी आदेश पारित किया था। 

ये भी पढ़े : वरुण-जाह्नवी की इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज, पोस्टर शेयर कर दोनों ने अपने किरदार की बताई एक छोटी सी झलक

 

 

 

संबंधित समाचार