बहराइच में आवारा कुत्तों का आतंक, हमले में 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के मटेरा नहर के पास आवारा कुत्तों के झुंड ने मंगलवार सुबह एक 12 वर्षीय बालक पर हमला कर दिया गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है। सूत्रों ने आज बताया कि खैरीघाट थाना क्षेत्र के कमहरिया गांव निवासी छब्बन का पुत्र नूरुद्दीन खेत से चप्पल लेने मटेरा नहर के पास गया था।

अचानक आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें नूरुद्दीन के सिर, कमर, जांघ, और पैर समेत कई स्थानों पर गंभीर चोटें आईं। घायल बालक को परिजन स्थानीय सीएचसी शिवपुर ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

सीएचसी के अधीक्षक डॉ. नलिन राजा ने बताया कि बालक के सिर, कमर और पैरों पर गंभीर जख्म हैं, जिनके इलाज के लिए जिला अस्पताल में बेहतर उपचार आवश्यक है। यह घटनाएं पहली नहीं हैं, इससे पहले एक ही दिन पूर्व सेमरिया गांव के सात वर्षीय दिलशाद पर भी कुत्तों के झुंड ने हमला किया था, जिसमें वह घायल हुआ और उसका अभी लखनऊ में इलाज चल रहा है। कुछ माह पहले मटेरा कला गांव में एक मासूम बच्ची की भी कुत्तों के झुंड ने हमला कर जान ले ली थी।

संबंधित समाचार